Kolkata Rooftop Restaurant Lovers के लिए बड़ी खबर

शेयर करे

रूफटॉप रेस्तरां पर फायर रेस्क्यू की जगह जरूरी

छत को नहीं किया जा सकता है दखल, माना जायेगा कॉमन एरिया
कोलकाता : महानगर में इन दिनों हो रही आगलगी की घटनाओं को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने सख्त रूख अपनाया है। इसके तहत अब बिल्डिंग विभाग द्वारा प्लान पास करते वक्त फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान ​दिया जायेगा। मालूम हाे कि प्लान पास करने के दौरान फायर परमिशन देखा जाता है। ऐसे में निगम ने यह निर्णय लिया है कि दमकल विभाग के साथ बैठक कर उक्त बिल्डिंग से लोगों के रेस्क्यू के लिए उपयुक्त जगह है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के बाद ही फायर या बिल्डिंग प्लान पास किया जायेगा। सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जायेगी। इससे आने वाले दिनों में आग लगने के दौरान लोगों की जान जाने का खतरा कम होगा। शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि इन दिनों 2 से 3 जगहों पर आग लगने की घटना घटी है। इसकी जांच दमदम विभाग कर रहा है। साथ ही बिल्डिंग विभाग को भी कहा गया है कि रूफ पर परमिशन था या नहीं और कितने लोगों को परमिशन दिया गया है, इसकी जांच करें। मेयर ने कहा कि छत होता ही है मुश्किल के समय में काम के लिए ताकि अगर किसी समय आग लग जाये तो आसानी से लोगों का बचाव किया जा सके। मेयर ने कहा कि पार्क स्ट्रीट समेत कई इलाकाें में देखा जाता है कि छत का उपयोग लोग रेस्तारां के रूप में या फिर अपने खुद के काम में ला रहे हैं जिस कारण दुर्घटना के दौरान मुश्किलें आ जाती हैं।

रूफटॉप रेस्तरां के साथ हो रेस्क्यू की जगह : मेयर ने कहा कि रूफटॉप रेस्तरां को बंद नहीं किया जा सकता है लेकिन रूफटॉप रेस्तरां के साथ कुछ जगह को कॉमन रखा जा सकता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि बिल्डिंग में आग लगने के कारण लोगों को छत से ही रेस्क्यू किया जाता है। ऐसे में छत पर जगह नहीं होने के कारण दिक्कत आ सकती है।

जल्द दमकल विभाग के साथ केएमसी करेगा बैठक

मेयर ने पार्क स्ट्रीट से भी खौफनाक स्टीफन कोर्ट में आगलगी की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस आग के दौरान छत पर ताला लगने के कारण कई लोगों की जानें चली गयी थीं। इसलिए छत को लेकर एक नया नियम लागू किया जायेगा। मेयर ने कहा कि जल्द इसे लेकर दमकल विभाग के साथ बैठक की जायेगी। बैठक में दमकल विभाग से फायर परमिशन देने से पहले बल्डिंग में रेस्क्यू की व्यवस्था ठीक है या नहीं इसकी विशेष जांच करने को कहा जायेगा। साथ ही बिल्डिंग विभाग द्वारा भी प्लान पास करते समय छत कॉमन एरिया के अंतर्गत है या नहीं इसकी भी जांच की जायेगी।

Visited 6,213 times, 1 visit(s) today
2
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर