आमिर खान की बेटी ईरा की शादी की रस्में शुरू, मंगेतर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर

0
0

मुंबई:  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आयरा खान की शादी होने जा रही है। आयरा की शादी की कई रस्में भी चुकी हैं। बताया जा रहा है कि वह 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी करेंगी। वे दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं। शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्तों को ही बुलाए जाने की सूचना है।

रस्मों की हुई शुरुआत

मंगलवार(26 दिसंबर) को शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई। इस फंक्शन में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव और बेटा आजाद भी शरीक हुए। आयरा ने अपने इस फंक्शन का एक वीडियो और कई फोटोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। वीडियो में सभी मेहमान डाइनिंग टेबल पर साथ बैठे नजर आए। यहां सभी को केले के पत्ते पर महाराष्ट्रीयन भोजन का लुत्फ उठाते भी देखा गया। यहां किरण राव ऑफ व्हाइट सूट पहने नजर आईं।

 

बेहद सुंदर रही हैं आयरा

फोटोज में आयरा रेड कलर की साड़ी पहने और माथे पर बिंदिया सजाए सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, होने वाले दूल्हे राजा  नुपुर ने रेड और ब्लैक शेड का कुर्ता-पायजामा पहना है। इसके साथ उन्होंने ब्रॉन्ज ब्लेजर कैरी किया है और सिर पर पगड़ी भी सजाई है। कपल यहां बेहद खुश दिख रहा है। फोटोज में आयरा की दोस्त और ‘लिटिल थिंग्स’ फेम एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी नजर आ रही हैं। आयरा ने अपने सभी दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते हुए कई पोज दिए हैं। खबरों के मुताबिक आयरा खान और नुपुर 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद वे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे।

Visited 70 times, 1 visit(s) today

मुख्य समाचार

कोलकाता : आज दो जून तारीख है। दो जून आते ही सोशल मीडिया पर 'दो जून की रोटी' वाले जोक्स
कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी एग्जिट पोल मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। एग्जिट पोल
कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सात चरणों का मतदान हो चुका है। अब सभी को चार जून को आने
नई दिल्ली:  4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे। इससे पहले आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव
कोलकाता: जून की शुरुआत से ही बंगाल में मॉनसूनी बारिश का असर दिख रहा है। महीने की शुरुआत से ही
संदेशखाली में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले शाम 5 बजे तक 69.89% मतदान सातवें चरण के मतदान प्रतिशत
कोलकाता : हर वर्ष ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन अपरा एकादशी मनाई जाती है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पान मसाला और तंबाकू के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप एक ही
नई दिल्ली : हिमालय की बर्फीली चोटी पर 15,256 फुट की ऊंचाई पर बसे छोटे-से गांव टशीगंग के ऊबड़-खाबड़ और
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीट मतदान हो रहे
बारानगर विस सीट पर उप चुनाव कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए सातवें चरण का चुनाव राज्य की 9 लोकसभा
कोलकाता की सड़कों से 70% बसें हुईं कम कोलकाता : महानगर में हाल में आये ‘रेमल’ तूफान के कारण यूं
ऊपर