Share Market: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 443 अंक उछलकर बंद

शेयर करे

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार ने जुलाई महीने की आज सोमवार को अच्छी शुरुआत की। सुबह धीमी शुरुआत करने के बाद दिन के कारोबार में अच्छी बढ़त हासिल कर ली और रिकॉर्ड उच्च स्तर के पास बंद हुए। सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 443.46 अंक (0.56 फीसदी) की बढ़त लेकर 79,476.19 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 79,561 अंक तक चढ़ा, जो उसके ऑल टाइम हाई लेवल 79,671.58 अंक से सिर्फ 10 अंक नीचे है। इसी तरह निफ्टी50 भी आज के कारोबार में 131.35 अंक (0.55 फीसदी) चढ़कर 24,141.95 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में ब्रॉड बेस्ड दिखी तेजी

घरेलू शेयर बाजार की आज की तेजी ब्रॉड बेस्ड रही। सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांकों के अलावा अन्य सूचकांक भी फायदे में रहे। बीएसई पर देखें तो सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बैंकेक्स 0.36 फीसदी, बीएसई 100 0.61 फीसदी, भारत 22 इंडेक्स 0.07 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। आज कुल 4,146 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 2,658 शेयर मजबूती में रहे। दूसरी ओर 1,343 शेयर गिरकर बंद हुए, जबकि 145 के भाव में कोई बदलाव नहीं आया. बीएसई पर आज 345 शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर रहे, जबकि 27 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुए।

आईटी शेयरों के लिए बढ़िया रहा दिन

पहले दिन के कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयर फायदे में रहे। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 के शेयर ग्रीन जोन में रहे, जबकि 10 के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा। सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा ने लगभग 3 फीसदी की तेजी के साथ आज बढ़त की अगुवाई की। आज आईटी शेयरों के लिए अच्छा दिन रहा। टेक महिंद्रा के अलावा टीसीएस में 1.75 फीसदी की और इंफोसिस में लगभग डेढ़ फीसदी की तेजी गई। बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी 2-2 फीसदी से ज्यादा के फायदे में रहे।

अडानी-अंबानी के शेयरों में गिरावट

दूसरी ओर एनटीपीसी का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 2.25 फीसदी के नुकसान में रहा। एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक जैसे बैंकिंग-फाइनेंस शेयर दबाव में दिखे। घरेलू शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी आज 0.37 फीसदी के नुकसान में रहा। वहीं सेंसेक्स का हाल ही में हिस्सा बने अडानी समूह के इकलौते शेयर अडानी पोर्ट्स भी हल्की गिरावट में रहा।

डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी

सोमवार का कारोबार सबसे ज्यादा बढ़िया डिफेंस सेक्टर के शेयरों के लिए रहा। डिफेंस सेक्टर के कोचिन शिपयार्ड, बीईएल, भारत डायनेमिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स आदि फायदे में रहे। सरकार के द्वारा कस्टम ड्यूटी में 5 साल के लिए छूट देने से डिफेंस सेक्टर के शेयरों को फायदा हुआ।

Visited 20 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
कोलकाता : शपथ समारोह को लेकर विधानसभा और राजभवन में चल रही गतिरोध के बीच आज एक दिवसीय स्पेशल सत्र
कोलकाता: बंगाल के अधिकांश जिलों में बीते कई दिनों से मौसम सुहावना है। रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को
कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
ऊपर