Share Market: पहली बार Sensex 79,000 के पार बंद, IT शेयरों ने दिखाया दम

शेयर करे

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.73 फीसदी या 572.67 अंक की बढ़त के साथ 79,246 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.85 फीसदी या 203 अंक की बढ़त लेकर 24,071 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर, 8 शेयर लाल निशान पर था।

इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में 5.26 फीसदी, एनटीपीसी में 4.01 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 3.60 फीसदी, विप्रो में 3.06 फीसदी और ग्रेसिम में 2.81 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट लार्सन एंड टुब्रो में 1.14 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 0.97 फीसदी, आयशर मोटर्स में 0.66 फीसदी, डिविस लैब में 0.61 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.50 फीसदी दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें: ‘1 हॉकर नहीं कर सकता चार जगहों पर कब्जा’, सख्त हुई CM ममता, समाधान भी बताईं

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 2.03 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.69 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.14 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.36 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.55 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.13 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.40 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 1.35 फीसदी दर्ज हुई।

ऑल टाइम हाई पर रिलायंस का शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज इस शेयर ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.15 फीसदी या 34.85 रुपये की बढ़त के साथ 3062.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर अधिकतम 3075 रुपये तक गया, जो इस शेयर का नया ऑल टाइम हाई है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप आज 20,71,827.31 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Visited 27 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
ऊपर