आधे घंटे के बारिश में तालाब बना उत्तर कोलकाता

शेयर करे

कोलकाता : चिलचिलाती धूप से तो राहत मिली लेकिन उत्तर कोलकाता के सबसे भीड़भाड़ व व्यस्थ इलाकों में से एक चित्तरंजन एवेन्यू समेत बड़ा बाजार और गिरीश पार्क इलाके में जलजमाव लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है। केवल 15-20 मिनटों की बारिश से वॉर्ड न. 25 और 41 का अधिकांश क्षेत्र तालाब बन गया। स्थिति यह रही की लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उत्तर कोलकाता व्यस्ततम इलाकों में से एक इस क्षेत्र की यह अवस्था शहर की निकासी व्यवस्था की उदासिनता को दर्शा रहा है। स्थानीय व्यवसायियों व राहगीरों का मानना है कि महानगर की निकासी व्यवस्था दिल्ली-मुंबई से भी बत्तर हालत में नाले बंद रहते हैं और मैन होल में कचरा जमा होने के कारण ब्लॉक हो गया है। इतना ही नहीं, जलजमाव होने के कारण नालों का गंदा पानी बाहर सड़कों पर आ रहा है जिससे लोग सड़कें पार करने से कतरा रहे हैं। जलजमाव के कारण रास्तों पर पड़े कचरे का ढेर पानी में बेहने लगता है और लोगों को उसी तरह सड़कें पास करनी पड़ती है।

जलजमाव के कारण लोगों को है जान का खतरा : दिल्ली में जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, वैसी कुछ अवस्था अब महानगर में भी देखने को मिल रही है। बड़ाबाजार के सड़कों में जलजमाव के कारण सड़कें नजर नहीं आ रही है। परिणामस्वरूप, वाहनों से पहिये अकसर गड्ढों में फंस जाते हैं। वहीं यह राहगीरों के लिये भी परेशानी का सबब बन गया है कारण उनके पैर गढ्डों में फंस जा रहा है। इतना ही शनिवार को हुई बारिश में लोग गिरते-पड़ते भी दिखे। कुछ इलाकों में सड़कों पर जाम लगा रहा।

क्या कहना है लोगों का: अशोक कुमार बताते हैं कि यह समस्या दशकों से चली आ रही है। बरसात शुरू होते ही सड़क पर जलजमाव की समस्या बन जाती है। कुछ परिवार के द्वारा घर के उपयोग वाले गंदा पानी को रोज सड़क पर बहाते हैं। परिवार के उपयोग वाले गंदा पानी के जमाव होने से दुर्गंध भी फैल रहा है। इससे वाहनों के आवागमन में भी कठिनाई हो रही है। वर्षों से जल जमाव तथा अतिक्रमण की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। साहिल साव का कहना है कि यहां कुछ समय पहले नालों और मैन होल का काम शुरू हुआ था लेकिन कुछ दिनों बाद बंद हो गया। अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम लोगों को दिक्कत होती है।

जल्द ही होगा समाधान : एमएमआईसी

इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के एमएआईसी तारक सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायतें सही है। इन इलाकों में काफी ज्यादा जलजमाव होता। इसे लेकर पूरे कोलकाता में कार्य किया जा रहा है। कुछ जगहों पर काम करना बाकी है। लोग परेशान न हो, समस्या का समाधान किया जा रहा है।

 

Visited 67 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार(03 जुलाई) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई
ऊपर