बिहार और बंगाल की माताएं दो बेटों को देंगी नया जीवन

शेयर करे

बिहार स्वास्थ्य विभाग से मांगी गयी युवक की डोमिसाइल

स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार यह देश का पहला अंतरराज्यीय किडनी ट्रांसप्लांट है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बिहार स्वास्थ्य विभाग से युवक और उनकी मां की सभी जानकारी भेजने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक, बिहार के युवक की डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्राप्त हो गयी है। सभी दस्तावेज मिलते ही दोनों युवकों की किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी।

कोलकाता : एसएसकेएम अस्पताल में आगामी दिनों में एक ऐसा ऑपरेशन होने जा रहा है जो शायद हिंदी फिल्म की कहानियों को भी मात दे दे। बिहार और बंगाल के दो युवकों को एक दूसरे की मां नई जिंदगी प्रदान करने जा रही हैं। खास बात यह है कि न तो युवक एक दूसरे को जानते हैं और न ही उनकी मां एक दूसरे से परिचित हैं लेकिन बेटों की जिंदगी के लिए दोनों मां ने एक दूसरे की सहायता करने में क्षण भर के लिए भी प्रतिक्षा न करते हुए मदद के लिए आगे आ गईं। एसएसकेएम अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अतनु पाल ने बताया कि दोनों युवाकों की किडनी फेल हो चुकी है। दोनों युवकों को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। एक युवक बिहार का रहने वाला है, जबकि दूसरा इसी राज्य का निवासी है। जिंदगी और मौत के बीच खड़े इन दोनों युवकों की मां अपने बेटों के लिए किडनी डोनेट करने की इच्छा व्यक्त की लेकिन दोनों ही बेटों के ब्लड ग्रुप उनकी मां से मैच नहीं कर रहे थे। ब्लड ग्रुप अलग होने के कारण किडनी ट्रांसप्लांट संभव नहीं था। कई दिनों तक भटकने के बाद भी सही ब्लड ग्रुप वाले डोनर नहीं मिले। इधर जांच के दौरान पाया गया कि बिहार के युवक की मां का ब्लड ग्रुप बंगाल के युवक के साथ और बंगाल के युवक की मां का ब्लड ग्रुप बिहार के युवक के साथ मैच करता है। हमने दोनों परिवारों को एक साथ बैठाया और पूरे मामले पर चर्चा की। इसके बाद दोनों महिलाएं किडनी डोनेट करने के लिए सहमत हो गईं। इसी सप्ताह एसएसकेएम अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में दोनों युवकों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इस प्रक्रिया को स्वैप एक्सचेंज किडनी ट्रांसप्लांट कहा जाता है। स्वास्थ्य भवन के अनुसार, देश में पहली बार दो अलग-अलग राज्यों के निवासियों की सहमति से एक ही समय में किडनी डोनेट और ट्रांसप्लांट की जाएगी।

 

Visited 38 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
ऊपर