Kolkata Howrah: हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन को लेकर बड़ी खबर… | Sanmarg

Kolkata Howrah: हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन को लेकर बड़ी खबर…

हावड़ा : हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन शाखा में भूस्खलन की घटना घटी है। दरअसल गुरुवार को लगातार बारिश के कारण चुंचुड़ा और चंदननगर के बीच देवीपुर इलाके में लाइन नंबर तीन पर भूस्खलन हो गया। परिणामस्वरूप ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हो गयीं। फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है, लेकिन गाड़ियां धीमी गति से चलाई जा रही हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मामला गुरुवार की रात रेलवे के संज्ञान में आया। खबर पाकर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। चुंचुड़ा स्टेशन में प्रवेश करने से पहले दून एक्सप्रेस को होम सिग्नल के पास रोका गया। ट्रेन रात 9:45 बजे से 10:17 बजे तक रुकी रही। रखरखाव कर्मचारियों द्वारा लाइन के गहन निरीक्षण और फिट प्रमाणपत्र देने के बाद ट्रेन को छोड़ दिया जाता है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार देवीपुर में अप लाइन के पास मिट्टी ढह गयी है। इससे रेलवे लाइन के बगल में पड़ा स्लीपर नीचे लुढ़क गया। शुक्रवार की सुबह भी हूल एक्सप्रेस कुछ देर के लिए चंदननगर में रुकी। रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। लाइन की जांच की गयी फिलहाल अप ट्रेन को धीमी गति से इलाके से गुजारा जा रहा है।

Visited 150 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर