बंगाल को अशांत करने का रचा जा रहा है षड्यंत्र : ममता | Sanmarg

बंगाल को अशांत करने का रचा जा रहा है षड्यंत्र : ममता

विधानसभा में हो हल्ला, सीएम के सामने भाजपा विधायकों ने फहराया काला कपड़ा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने यह आशंका व्यक्त की है कि बंगाल को अशांत करने की साजिश रची जा रही है। यहां जातिगत दंगा लगाने, फेक वीडियो फैलाने व इसी तरह से अन्य घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश चल रही है। उन्होंने भाजपा का नाम लिये बिना गुरुवार को विधानसभा में ये सारी आशंकाएं व्यक्त कीं। इस दिन चुनावों में हिंसा और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी भाजपा द्वारा लाए गए दो प्रस्तावों पर चर्चा के लिए स्पीकर विमान बनर्जी ने मंजूरी दे दी। चर्चा के दौरान काफी हो हल्ला भी मचा। इस चर्चा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने वक्तव्य रखते हुए आरोप लगाया कि इतना चुपचाप चुनाव कभी नहीं हुआ है। वोट लूट हुई है। अगले वक्ता के रूप में सीएम ने वक्तव्य रखते हुए कहा कि मुझे भी जानकारी मिली है कि कल दिल्ली की बैठक में क्या हुआ है। यहां के प्रेसिडेंट और 3 नेता वहां गये थे। सीएम ने कहा कि 10 टीम यहां स्टिंग ऑपरेशन के लिए भेजी गयी है। जैसे मणिपुर में हुआ है वैसे यहां भी जातिगत दंगा लगाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। भाजपा अगले साल के आम चुनाव से पहले राज्य की खराब छवि को दिखाने के लिए लोगों के बीच विभाजन पैदा करके गड़बड़ी पैदा करने की योजना बना रही है। उन्हें जानकारी है कि भाजपा की योजना हाल ही में पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान तैयार की गई थी। सीएम ने कहा, मुझे राष्ट्रीय राजधानी में बैठक के संबंध में जानकारी है। मैं इसमें मौजूद लोगों का नाम नहीं लूंगी। वे समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की योजना बना रहे हैं। वे महिलाओं और एससी, एसटी तथा राजवंशियों सहित अन्य वर्गों के खिलाफ कथित अपराधों को उजागर करने की योजना बना रहे हैं ताकि राज्य की छवि खराब हो, उसे गलत तरीके से उजागर किया जा सके। सीएम ने यह भी दावा किया है कि भगवा पार्टी ने किसी भी पार्टी को फंड देने की भी योजना बनाई है जो तृणमूल कांग्रेस के वोटों को विभाजित कर सकती है।
सीएम के भाषण का विपक्ष ने किया बॉयकाॅट
सदन में सीएम ने प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया और 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान नंदीग्राम सीट के एक मतगणना बूथ पर लोडशेडिंग का जिक्र किया। सीएम ने पूछा कि 2 घंटे की लोडशेडिंग में नंदीग्राम का रिजल्ट कैसे बदल गया? हालांकि यह मामला विचाराधीन है। सीएम के यह बोलते ही शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा सदस्यों ने काले कपड़े लहराए और वाकआउट किया।
और 6 महीने है भाजपा सरकार
सीएम ने तंज कसा और कहा कि और 6 महीने ये सरकार है। आज मणिपुर जल रहा है। नागालैंड जल रहा है। इन लोगों के मुंह से मां बहनों की सम्मान की बात शोभा नहीं देती है। सिर्फ़ मणिपुर ही नहीं यूपी में भी जर्नलिस्ट को नंगा किया गया था। फ़ेडरल स्ट्रक्चर को तोड़ दिया जा रहा है। हर कुछ में पीएम का नाम रखा जा रहा है। ये लोग क्यों नहीं समझते हैं कि ये सब स्थायी नहीं होता है। कल दूसरी सरकार आयेगी तो यह सब नहीं रहेगा।

Visited 59 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर