25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी मामले में कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से 3 चोर गिरफ्तार | Sanmarg

25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी मामले में कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से 3 चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में कुछ दिनों पहले ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई थी। इस दौरान करीब 25 करोड़ रुपयों का सोना लेकर चोर फरार हो गए थे। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाईन थाने की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास दुर्ग को स्मृतिनगर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 18 किलो ज्वेलरी बरामद की है। आरोपियों के ठिकाने पर पहुंचने के बाद चादर में लिपटी ज्वेलरी देखकर हैरान रह गई। गहनों को चादर, बैग और बोरे में छिपाकर रखा गया था।

छापेमारी में 12.50 कैश भी बरामद

आरोपियों के पास से कैश भी बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान 12.50 लाख रुपए कैश में मिले हैं। बीते रविवार को दिल्ली में चोरी हुई थी। चोर शोरूम की छत की दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे और 25 करोड़ रुपये का सोना चुराकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और पता लगा कि इस चोरी का मास्टरमाइंड दक्षिण भारत में होने वीली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

जंगपुरा इलाके में हुई थी चोरी

दिल्ली के जंगपुरा इलाक में 25 करोड़ के गहने की चोरी हुई थी। उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन के नाम से चल रहे इस शोरूम में वारदात को अंजाम दिया था। रविवार को दुकान बंद होने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सोमवार के दिन मार्किट बंद रहती है, जिस वजह से इस घटना के बारे में पता नहीं लग पाया। मंगलवार को जब शोरूम खोलने के बाद मामले का पता चला।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर