भाटपाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर्स के नाम कटे, नैहाटी में सबसे कम

The highest number of voters' names were removed from the electoral roll in Bhatpara assembly constituency, while the lowest number were removed in Naihati.
सांकेतिक फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में SIR के पहले चरण के तहत 12 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीजपुर, नैहाटी, भाटपाड़ा, जगदल, नोआपाड़ा, बैरकपुर, खड़दह, दमदम उत्तर, पानीहाटी, कमरहट्टी, बरानगर और दमदम इन 12 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कुल 3,59,526 मतदाताओं के नाम हट चुके हैं, जो कुल मतदाताओं का 13.39% है। वोटर्स के नाम हटने के प्रमुख कारणों में मृत मतदाताओं की संख्या 1,32,234 (4.92%) है। वहीं पता नहीं चल पाने वाले मतदाताओं की संख्या 1,10,025 (4.10%) है। स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 1,08,010 (4.02%) है। दो जगह नाम दर्ज मतदाताओं की संख्या 4,764 (0.18%) इतनी पायी गयी है। अन्य कारणों से हटाए गए नामों की संख्या 4,493 (0.17%) है।

बैरकपुर शिल्पांचल में SIR के पहले चरण में दिखा बड़ा बदलाव

इन 12 विधानसभाओं में वोटर्स की संख्या 26,85,476 थी। जारी आंकड़ों के अनुसार भाटपाड़ा में सबसे ज्यादा वोटर्स के नाम कटे हैं। प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा वोटर्स के नाम बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र की एकमात्र भाजपा-शासित सीट भाटपाड़ा विधानसभा में कटे हैं। कुल 1,55,368 वोटर्स में 31731 यानी 20.43% नाम हटाये गये हैं। हालांकि भाटपाड़ा में मतदाताओं की संख्या अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में कम है। यह विधानसभा क्षेत्र भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 से 17 तक फैला हुआ है और क्षेत्रफल भी अपेक्षाकृत छोटा है। वहीं नैहाटी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर्स के नाम हटाए गए हैं। कुल वोटर 1,93,379 में 12,948 (6.70%) नाम हटाये गये हैं। SIR के पहले चरण के बाद अब अगला कदम हियरिंग प्रक्रिया है, जिसमें यह देखा जाएगा कि कितने मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जाता है और उसमें क्या निर्णय होता है। अब सभी की नजरें इसी अगले चरण पर टिकी हुई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in