

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
खड़दह : खड़दह के बंदीपुर इलाके में रविवार की रात किराए के मकान में रहने वाले मोहम्मद राजू और उसकी पत्नी गुड़िया बीबी को बदमाशों ने अगवा कर लिया। अपहर्ताओं ने खुद को रोहणा थाने का पुलिसकर्मी बताकर इस वारदात को अंजाम दिया और पति-पत्नी के हाथ-मुंह बांधकर उन्हें अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत रोहणा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही रोहणा थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच अपहर्ताओं ने परिवार के सदस्यों को फोन कर उनकी रिहाई के बदले में एक करोड़ रुपये और सोने के गहनों की फिरौती की मांग की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने फिरौती के लिए किए गए फोन कॉल के टावर लोकेशन को ट्रैक किया। टावर लोकेशन के आधार पर, रोहणा थाने की पुलिस की एक टीम अपहृत दंपति की एक बेटी को साथ लेकर दक्षिण 24 परगना के कुलतली गयी।
फिल्मी स्टाइल में रोहणा पुलिस ने कुलतली से किया उद्धार
हालांकि पुलिस का यह ऑपरेशन किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं था। पुलिस ने एक बैग में असली पैसों की जगह कागज भरकर और कुछ सोने के गहने लेकर, अपहर्ताओं के बताए फोन नंबर पर कॉल किया। अपहर्ताओं ने पुलिस को कुलतली के एक निश्चित स्थान पर बुलाया। जैसे ही पुलिस उस स्थान पर पहुंची, अपहर्ता पुलिस की मौजूदगी को भांप गए और मौके से फरार हो गए। पहले तो उन्होंने फोन कर पुलिस को भरमाने की कोशिश की मगर फिर पुलिस ने पुनः लोकेशन ट्रैक कर एक नाव के अंदर से हाथ-पांव बंधे हुए दंपति का उद्धार किया। पीड़ित दंपति का कहना है कि उनके पास इतने रुपये नहीं है, बावजूद इसके उन्हें ऐसे अपहरण कर लिया गया, वहीं पुलिस ने भी संदेह जताया है कि इसके पीछे कोई और कारण भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।