नशीले पदार्थों की बड़ी खेप जब्त: बैरकपुर पुलिस की बड़ी सफलता

90 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Large consignment of narcotics seized: Major success for Barrackpore police, two smugglers arrested with 90 kg of cannabis.
ट्रक से जब्त की गयी गांजा की खेप
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नैहाटी: बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट (PC) के नारकोटिक्स विरोधी अभियान को सोमवार की देर रात एक बड़ी सफलता मिली है। कमिश्नरेट के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (DD) की एक विशेष टीम ने नैहाटी में जेतिया थाने (Jetia PS) की स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक गुप्त ऑपरेशन को अंजाम दिया।

गुप्त और विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने जेतिया थाना क्षेत्र के तहत धरमपुर हॉस्टल गेट के पास कम्पा-जागुलिया रोड पर नाकाबंदी की और छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान, देर रात करीब 1:30 बजे, पुलिस दल ने संदेह के आधार पर एक भारी व्यावसायिक वाहन, यानी एक ट्रक (लॉरी), को रुकने का इशारा किया।

पुलिस द्वारा ट्रक की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, ट्रक के गुप्त हिस्सों में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। जब्त किए गए इस मादक पदार्थ की मात्रा लगभग 90 किलोग्राम थी, जिसे उच्च गुणवत्ता का गांजा (Contraband Ganja) बताया जा रहा है।

कानूनी प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करते हुए, पुलिस ने मादक पदार्थ की पूरी खेप को जब्त कर लिया। इसके साथ ही, ट्रक में मौजूद दो व्यक्तियों को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह पर पुलिस का शिकंजा

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अब्दुल अलीम शेख (55) और मोहम्मद आसिम फारूक (35) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी पड़ोसी ज़िले मुर्शिदाबाद के इस्लामपुर इलाके के रहने वाले हैं।

प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिला है कि यह खेप अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकती है और इसे संभवतः पूर्वोत्तर के राज्यों से लाकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों या पड़ोसी राज्यों में वितरित किया जाना था। 90 किलोग्राम गांजे की इस बड़ी खेप की बाजार में अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

जेतिया थाने में इस संबंध में एक विशिष्ट मामला (Case) दर्ज किया गया है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से इस बड़े तस्करी नेटवर्क की जड़ तक पहुँचने के लिए उन्हें हिरासत में (Police Custody) लेने का अनुरोध किया। अदालत ने पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हें आगे की विस्तृत जाँच के लिए हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहाँ से लाया गया था और इसे कहाँ पहुँचाया जाना था, साथ ही इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in