स्पा-बार की आड़ में चलाया जा रहा है देह व्यवसाय, बारासात पुलिस ने किया खुलासा

दो लड़कियों के लापता होने की जांच के क्रम में हुई कई गिरफ्तारी
Prostitution racket being run under the guise of a spa-bar; Barasat police uncover the operation.
गिरफ्तारी अभियुक्तों को दिखाते हुए मामले की जानकारी देतीं बारासात ​जिला पुलिस की एसपी प्रतीक्षा झारखड़िया
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : अशोकनगर में एक नाबालिग और एक 18 साल की युवती के लापता होने की जांच में उतरी बारासात जिला पुलिस ने काम दिलवाने के नाम पर इनसे देह व्यवसाय करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए बारासात जिला एसपी प्रतीक्षा झारखड़िया ने बताया कि अशोकनगर थाने में दोनों लड़कियों के लापता होने की शिकायत मिली थी हालांकि देखा गया कि लापता युवती घर आ गयी। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि आया सेंटर में काम दिलवाने के नाम पर एक सहेली के कहने पर वे दोनों मध्यमग्राम निवासी दंपति अनीषा दे और आशुतोष दे से मिली थीं जिन्होंने उन्हें वहीं एक होटल में बंधक बना लिया था। उन दोनों ने उन्हें बार और स्पा में काम के लिए भेजा जहां उनसे देह व्यवसाय करवाया गया। इस शिकायत पर उक्त दंपति को गिरफ्तार किया गया।

हावड़ा-बैरकपुर में कई बार, रेस्तरां में चलाया जायेगा छापामारी अभियान

वहीं पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों व उक्त युवती ने एक ब्रोकर बापी कर्मकार उर्फ राहुल के बारे में जानकारी दी। मुख्य रूप से बर्दवान निवासी राहुल को कोलकाता के जादवपुर से गिरफ्तार करते हुए हमने उसके पास से नाबालिग का उद्धार किया। एसपी ने बताया कि नाबालिग व राहुल से पूछताछ के बाद हमें इस गिरोह की एक अन्य ब्रोकर नीतू सिंह के बारे में पता चला जिसे दमदम से गिरफ्तार किया गया। वहीं पीड़िता की निशानदेही पर रविवार की रात बारासात के स्पा में अभियान चलाकर उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से हमें कई ब्रोकर के नाम, बैरकपुर व हावड़ा में स्पा, बार व रेस्तरां के नाम पर चलाये जा रहे इस गोरखधंधे का पता चला है जहां हम रेड करेंगे। फिलहाल स्पा के मालिक की भी तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in