झुकता वही है जिसमें जान है : अभिषेक बनर्जी

मेस्सी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा पर बरसे
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी
Published on

कोलकाता: कोलकाता के साल्ट लेक स्थित युवा भारती स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी से जुड़े कार्यक्रम के दौरान मची अफरा-तफरी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। मंगलवार को संसद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को बंगाल सरकार से सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है।

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में कुंभ मेले और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई लोगों की जानें गईं, लेकिन उन घटनाओं पर भाजपा की चुप्पी सवालों के घेरे में है। क्या काला धन वापास अया? उनसे कोई क्यों नहीं पूछता? उन्होंने कहा कि बंगाल में युवा भारती घटना के एक घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि झुकता वही जिसमें जान है, अकड़ मुर्दों की पहचान है। हमने जनता के सामने झुकना सीखा है, हम जनता का सम्मान करते हैं, यही कारण है कि हम उनके दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार किसी को भी नहीं बख्शेगी।

बनर्जी ने दावा किया कि जवाबदेही और त्वरित कार्रवाई ही तृणमूल कांग्रेस की पहचान है, इसी वजह से भाजपा बार-बार चुनावों में हारती है और तृणमूल उसे पराजित करती है। इस बयान के साथ ही राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर एक बार फिर तेज हो गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in