Bengal News : 1.5 लाख में मौसी ने कर दिया दुधमुंहे बच्चे का सौदा | Sanmarg

Bengal News : 1.5 लाख में मौसी ने कर दिया दुधमुंहे बच्चे का सौदा

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : जन्मदिन की पार्टी में आये एक परिवार के दुधमुंहे बच्चे का ही अपहरण कर 1.5 लाख में सौदा कर लिया मौसी ने। चुंचुड़ा बड़ाबाजार के बागान इलाके की है। चंदननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रामेन देबनाथ, पिंकी गुप्ता, संगीता विश्वास, बेबी अधिकारी और काकली चक्रवर्ती हैं। वहीं पुलिस ने 6 माह के बच्चे को बरामद कर लिया। बच्चे की मां मामन ओरांव है। गुरुवार की रात 12 बजे चुंचुड़ा थाना में बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई और 5 घंटे के अंदर बच्चा बरामद कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुुसार चुंचुड़ा बड़ाबाजार के बागान इलाके में मामन अपने दूर के रिश्ते की बहन पिंकी के घर पर जन्मदिन की पार्टी में छह महीने के बेटे व पति के साथ गयी थी। दोपहर को पार्टी हुई, भोजन के बाद बच्चे के पिता चले गए। मां, पिंकी के घर पर ही सो गई। शाम को जब वह उठी तो उसका बेटा वहां नहीं था।

पूछने पर पिंकी ने कहा कि उसके पिता उसे ले गए हैं। उधर पिता ने कहा कि मैं तो बच्चे को वहीं छोड़ आया हूं। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो बच्चे की मां ने चुंचुड़ा थाना जाकर बच्चे की चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्चे के पिता भीम ओरांव को पूछताछ के लिए थाने में लाया। भीम का कहना है कि वह अपने बेटे को नहीं ले गया। फिर पुलिस ने पिंकी और उसके घर पर उपस्थित उन लोगों से पूछताछ शुरू की जो उस समय वहां मौजूद थे। वे इस बारे में कुछ भी नहीं बताना चाहते थे। पुलिस ने चुंचुड़ा के बड़ाबाजार और जोराघाट इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला शुरू कर दिया। बच्चे को एक स्कूटी पर ले जाते हुए पिंकी को देखा गया। पूछताछ में पिंकी टूट गई और बेचने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि बच्चे को चंदननगर में रामेन देबनाथ को डेढ़ लाखों रुपये में बेचा गया है।

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी  ने कहा …

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी विदित राज बुंदेश ने कहा, एक बच्चे के अपहरण की शिकायत मिलने के बाद चुंचुड़ा थाना के आईसी अनुपम चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग की टीम से सहयोग लिया गया। कुछ ही घंटों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे को छुड़ा लिया गया। इस गिरोह में और कौन शामिल है, बच्चे को किस मकसद से खरीदा गया था, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Visited 306 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर