सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राहत के दिन जल्द ही खत्म होने वाले हैं। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल का तापमान फिर बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। गत शनिवार से मंगलवार तक बारिश व आंधी तूफान की संभावना मौसम विभाग ने जतायी थी। उस अनुसार बारिश भी हुई और मौसम ठण्डा हो गया। हालांकि यह अधिक दिनों तक स्थायी नहीं रहेगा। कल यानी गुरुवार से तापमान में फिर वृद्धि होगी और 3 से 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार और गुरुवार काे स्थानीय तौर पर आसमान में काले बादल के कारण बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आसमान में काले बादल भी छाये रह सकते हैं। हालांकि इसके बाद से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी। वहीं मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि तापमान इस बार 40 डिग्री तक जाने की संभावना नहीं है और ना ही किसी तरह की हीट वेव की संभावना जतायी गयी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पिछले कुछ दिनों जैसी गर्मी लोगों को नहीं सतायेगी। इस महीने के मध्य तक राज्य के लोगों को लगातार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा, ऐसे में लोग इस गर्मी के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बताया गया कि पिछले 10 वर्षों में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी थी। हालांकि गत शनिवार से बारिश होने के कारण लोगों को कुछ राहत मिली। अगले एक दो दिनों तक तापमान ऐसा ही बना रहेगा, इसके बाद फिर तापमान बढ़ने की संभावना है।
कल से फिर बढ़ सकता है तापमान
Visited 210 times, 1 visit(s) today