T20 World Cup IND vs PAK: आखिरी 6 ओवरों में भारतीय टीम ने पलट दिया पूरा मैच, पाकिस्तान को दी पटखनी

शेयर करे

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। इस लो-स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में 6 रनों से जीत लिया। यह मैच एक समय पूरी तरह पाकिस्तान के मुट्ठी में नजर आ रहा था। 120 रनों का टारगेट चेज करते समय पाकिस्तान टीम ने शुरुआती 14 ओवरों में मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने खासकर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने ऐसा कमाल दिखाया कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।

यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में यह 7वीं जीत रही। आइए जानते हैं मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा और गेंदबाजों ने कैसे पाकिस्तान को समेट दिया…

रिजवान का विकेट रहा असल टर्निंग पॉइंट

दरअसल, बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसकी सभी ने सराहना भी की। इसके बाद भारतीय टीम 119 रनों पर सिमट गई। यानी पाकिस्तान को 120 रनों का आसान टारगेट मिला। यहां तक भी पाकिस्तान के पहले गेंदबाजी का फैसला सही दिख रहा था।

पाकिस्तान टीम ने टारगेट चेज करते हुए 14 ओवरों में 3 विकेट पर 80 रन बना लिए थे। यानी पाकिस्तान टीम के 7 विकेट बाकी थे और उसे जीत के लिए 36 गेंदों पर सिर्फ 40 रनों की जरूरत थी। यहां से जीत पाकिस्तान टीम की झोली में नजर आ रही थी। मगर इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 15वां ओवर बुमराह को दिया, जिसने पूरी बाजी ही पलट दी। बुमराह ने इस ओवर में पहली ही बॉल पर 31 रन बनाकर खेल रहे सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया और पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। इस विकेट के बाद पाकिस्तान टीम जरा भी संभल नहीं सकी।

फिर अक्षर-पंड्या ने पाकिस्तान पर कसी नकेल

16वां ओवर स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने किया, जिन्होंने सिर्फ 2 रन दिए। यहां से पाकिस्तान पर काफी दबाव बढ़ा। फिर 17वां ओवर हार्दिक पंड्या ने किया और उन्होंने तीसरी ही गेंद पर शादाब खान को शिकार बनाया और पाकिस्तान को पूरी तरह से पस्त कर दिया।

पंड्या ने 17वें ओवर में एक विकेट लेकर सिर्फ 5 रन दिए। अब यहां से पाकिस्तान को आखिरी 18 गेंदों यानी 3 ओवर में 30 रनों की जरूरत थी। यहां से 18वां ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए, जिसमें पाकिस्तान ने 9 रन बनाए। यहां से भी मैच पाकिस्तान की गिरफ्त में दिखाई दिया। उन्हें आखिरी 2 ओवर में 21 रनों की जरूरत थी और 5 विकेट बाकी थे।

आखिरी 2 ओवरों में बुमराह-अर्शदीप ने समेटा

19वां ओवर एक बार फिर जसप्रीत बुमराह लेकर आए और उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। साथ ही सबसे बड़ी सफलता भी हासिल की। बुमराह ने इफ्तिखार अहमद को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। अब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी।

मगर कप्तान रोहित ने यह आखिरी ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दिया। जबकि क्रीज पर शाहीन आफरीदी और इमाद वसीम मौजूद थे। ऐसे में अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर इमाद को कैच आउट कराया और पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। फिर आफरीदी और नसीम शाह मिलकर ओवर में 11 रन ही बना सके और पाकिस्तान टीम 6 रनों से मैच हार गई।

मैच में ये है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ।

Visited 109 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर