T20 World Cup: आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, किसका पलड़ा है भारी ?

शेयर करे

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में आज (9 जून) भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। अमेरिका के न्यूयॉर्क में यह मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।

नसाऊ की पिच पर उठ रहे सवाल

भारत-पाकिस्तान का यह मैच 34000 दर्शक क्षमता वाले नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होना है। इस मैदान की पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग के मार्गदर्शन में अप्रैल में यहां चार ड्रॉप-इन पिचें बिछाई गईं, जो अभी तक सेट नहीं हो पाई हैं। पिच से मिल रहा असमान उछाल बल्लेबाजों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लगी थी, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

पाकिस्तान टीम ने अभी तक नसाउ स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेला है। पहले मैच में अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम गुरुवार की रात ही यहां पहुंची है। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने का मौका नहीं मिल सका है, जिसका उन्हें नुकसान हो सकता है। भारत से हारने पर सुपर आठ स्टेज में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।

क्या कुलदीप को मिलेगा चांस?

आयरलैंड के खिलाफ भारत ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं उतारा और एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को जगह दी गई। पाकिस्तान के खिलाफ भी यही कॉम्बिनेशन बरकरार रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजी में रोहित और विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर उतरेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती पहले मैच में मिली हार को भुलाने की है।

 

मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

टूर्नामेंट की शुरूआत में ISIS से मिली आतंकी धमकी के बाद मैच को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था बेहद सख्त है। नसाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने हाल ही में सुरक्षा इंतजामात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम उसी तरह के हैं जब कुछ साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए किए गए थे।’

आमने-सामने में कौन किस पर भारी ?

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम का ही जलवा दिखी है। इसमें टीम इंडिया ने 8 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 में ही जीत मिली है। न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की हालत बेहद खराब नजर आई है। न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच कुल 9 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की। जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं।

 

Visited 40 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर