Weekly Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

दिनांक 7 से 13 जनवरी 2024 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और मंगल धनु में, प्लूटो मकर में, शनि कुंभ में, राहु और नेपच्यून मीन में, गुरु और हर्शल मेष में, केतु कन्या में, बुध और शुक्र वृश्चिक में, बाद बुध 07/01 को घं.20/53 से धनु में एवं चंद्रमा 07/01 को घं. 16/22 से वृश्चिक में, 09/01 को घं. 21/11 से धनु में, 11/01 को घं. 23/05 से मकर में, 13/01 को घं. 23/35 से कुम्भ में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 07/01 को सफला एकादशी व्रत सबका, 08/01 को सुरूपा द्वादशी, 09/01 को भौम प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि व्रत, 11/01 को स्नान-दान-श्रद्धादि की अमावस्या, 12/01 को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती, युवा दिवस।
मेष- प्रसन्नतादायक स्थिति बनेगी और कोई रुका हुआ काम धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा, इसलिए अगर कोई निराशा मन में पनप रही हो तो उसे त्याग कर उत्साह से काम में लगे रहना चाहिए। स्वाभाविक लाभ होता रहेगा और कर्मक्षेत्र में किसी नये अवसर की प्राप्ति भी हो सकती है। खर्च नियंत्रित होना चाहिए। दिनांक 7 को सामान्य, 8 को परेशानी, 9 को रुकावट, 10 को समाधान, 11 को लाभ, 12 को प्रगति, 13 को सुख। मेष लग्न के लिए सप्ताह अच्छे भविष्य का संकेत दे सकता है। शुभ दिन 11 से 13 जनवरी एवं शुभांक 2, 4, 8। अच्छे परिणाम के लिए चीनी का दान करना लाभदायक रहेगा।
वृष- कामधंधे में सोच समझकर ही कदम उठाना उचित होगा और किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के पहले कानूनी राय लेना आवश्यक होगा। अर्थ-प्राप्ति के लिए उचित मार्ग का ही अनुसरण करना भविष्य के लिए प्रगतिकारक हो सकता है। प्रत्येक खर्च पर उसकी आवश्यकता पर विचार करना आवश्यक होगा। दिनांक 7 को खानपान, 8 को लाभ, 9 को प्रगति, 10 को परेशानी, 11 को कष्ट, 12 को सुधार, 13 को सहयोग। वृष लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 7 से 9 जनवरी एवं शुभांक 3, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए हरी सब्जियों का दान करना लाभदायक रहेगा।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में कोई अचानक कठिनाई आ सकती है जिसका समाधान कर लेना उचित होगा। आर्थिक दृष्टि से प्राप्ति का मार्ग सुगम होगा और संचय बढ़ाया जा सकेगा। सामाजिक मान मर्यादा बनी रहेगी और जरूरतमंदों की सहायता में आगे बढ़ते रहेंगे, जिससे भविष्य उन्नतिकारक बना रह सकता है। दिनांक 7 को मनोरंजन, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को सख, 11 को सहयोग, 12 को चिंता, 13 को थकान। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 8 से 10 जनवरी एवं शुभांक 1, 4, 8। अच्छे परिणाम के लिए काले गुलाब का दान करना लाभदायक रहेगा।
कर्क- पैतृक संपत्ति में यदि कोई विवाद चल रहा हो तो उसका समाधान संभव हो सकेगा। काम-धंधे में अच्छी प्रगति की आशा की जा सकती है और किसी को दिया हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है। भविष्य की कोई भी योजना बनाने के पहले अपनी क्षमता को परख लेना आवश्यक होगा। मन को शांत रखना होगा। दिनांक 7 को चिंता, 8 को सामान्य, 9 को सुख, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को सहयोग, 13 को मेल-मिलाप। कर्क लग्न के लिए सप्ताह समझ-बूझ कर काम करने का होगा। शुभ दिन 9 से 11 जनवरी एवं शुभांक 3, 5, 7। अच्छे परिणाम के लिए सादा दही और चीनी का दान करना लाभदायक रहेगा।
सिंह- रुकते-रुकते बढ़ता हुआ काम-धंधा अंतत: लाभदायक ही बना रहेगा। सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी जिससे किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त हो सकता है। संगति में आने वाले लोगों का परीक्षण आवश्यक होगा। भविष्य में कोई अच्छा अवसर आ सकता है जिसका प्रभाव उन्नतिकारक होगा। दिनांक 7 को विश्राम, 8 को हैरानी, 9 को तनाव, 10 को सुधार, 11 को प्रगति, 12 को लाभ, 13 को सहयोग। सिंह लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक हो सकता है। शुभ दिन 11 से 13 जनवरी एवं शुभांक 3, 5, 8। अच्छे परिणाम के लिए काले तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।
कन्या- अचानक घर-गृहस्थी में कोई ऐसी समस्या आ सकती है जिससे मन परेशान हो सकता है, इसलिए इसका समाधान आवश्यक होगा। कर्मक्षेत्र में व्यवहार करते हुए जितना सावधान रहा जाय, उतना ही अच्छा होगा। किसी मांगलिक कार्य में विलम्ब होने की संभावना बन सकती है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगा। दिनांक 7 को मनोरंजन, 8 को लाभ, 9 को सुख, 10 को हैरानी, 11 को चिंता, 12 को समाधान, 13 को सहयोग। कन्या लग्न के लिए सप्ताह मिश्रित परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 7 से 9 जनवरी एवं शुभांक 4, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए पीले केले का दान करना लाभदायक रहेगा।
तुला- रुका हुआ कोई आवश्यक काम पूरा हो सकता है। आर्थिक गतिविधि भी ठीक-ठीक होने से लाभप्रद रहेगी। साथ ही अच्छे लोगों का साथ भी प्राप्त होगा। उत्साह बढ़ाने वाली कोई घटना घट सकती है जिसका परिणाम अच्छे भविष्य के लिए सूचना देने वाला होगा। मानसिक अशांति से बचे रहना अच्छा होगा। दिनांक 7 को खानपान, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को उत्साह, 11 को सुख, 12 को हैरानी, 13 को चिंता। तुला लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक अनुकूलता का हो सकता है। शुभ दिन 8 से 10 जनवरी एवं शुभांक 3, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए हरे मूंग का दान करना लाभदायक रहेगा।
वृश्चिक- यदि स्थिर बुद्धि से काम किया जाय तो आर्थिक लाभ होगा जिसमें भूमि संबंधी काम भी बन सकता है। घर-गृहस्थी में कुछ अनचाहा अर्थ खर्च हो सकता है। व्यवहार कुशल बने रहना कामकाज की सफलता के लिए आवश्यक होगा। किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कदम न उठ जाय जिससे भविष्य प्रभावित हो। दिनांक 7 को खर्च, 8 को सामान्य, 9 को प्रगति, 10 को सुख, 11 को लाभ, 12 को सहयोग, 13 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक अनुकलता का रहेगा। शुभ दिन 9 से 11 जनवरी एवं शुभांक 2, 4, 7। अच्छे परिणाम के लिए लड्डू का दान करना लाभदायक रहेगा।
धनु- कामकाज को लेकर परेशानी बढ़ सकती है जिसका अनुमान पहले से नहीं होगा फिर भी किसी के सहयोग से उन्नति नहीं रुकेगी और अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छी गति दी जा सकेगी। धर्म भावना प्रतिष्ठा बढ़ाती रहेगी और सामाजिक मान-मर्यादा भी बढ़ाने में सफलता मिलती रहेगी। दान-पुण्य साथ देगा। दिनांक 7 को सामान्य, 8 को हैरानी, 9 को खर्च, 10 को सुधार, 11 को प्रगति, 12 को लाभ, 13 को सहयोग। धनु लग्न के लिए सप्ताह सुखदायक हो सकता है। शुभ दिन 11 से 3 जनवरी एवं शुभांक 3, 6, 9। अच्छे परिणाम के लिए गुड़ का दान करना लाभदायक रहेगा।
मकर- कर्मक्षेत्र में किसी नयी उलझन का सामना करना पड़ सकता है जिसको लेकर बड़े खर्च की संभावना भी बढ़ सकती है फिर भी आर्थिक स्थिरता पर कोई प्रभाव शायद ही पड़े, क्योंकि लाभ का दूसरा स्रोत भी खुलने की संभावना बनेगी। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी, इसका प्रयास करते रहना आवश्यक होगा। दिनांक 7 को खानपान, 8 को लाभ, 9 को सुख, 10 को परेशानी, 11 को खर्च, 12 को समाधान, 13 को विश्राम। मकर लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 7 से 9 जनवरी एवं शुभांक 5, 7, 9। अच्छे परिणाम के लिए लाल फल का दान करना लाभदायक रहेगा।
कुंभ- कर्मक्षेत्र के सहयोगियों से अच्छा व्यवहार, अच्छे लाभ की सूचना देता रहेगा और एकाधिक स्रोत से धनागम संभव होगा, फिर भी आर्थिक उतार-चढ़ाव पर ध्यान बनाये रखना होगा। प्रारब्ध और पराक्रम दोनों के मिले रहने को बढ़ावा देना भविष्य के लिए भी उन्नति का मार्ग निश्चित करता रहेगा। दिनांक 7 को मनोरंजन, 8 को प्रगति, 9 को सुख, 10 को लाभ, 11 को सहयोग, 12 को हैरानी, 13 को खर्च। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक रहेगा। शुभ दिन 8 से 10 जनवरी एवं शुभांक 1,4, 7। अच्छे परिणाम के लिए गुड़ का दान करना लाभदायक रहेगा।
मीन- कर्मक्षेत्र में कोई एक ऐसा अवसर आ सकता है जिसे पकड़ में आ जाने पर भविष्य को लम्बे समय तक सुधारे रख सकता है। प्रशासनिक क्षेत्र में यदि कोई काम रुका हो तो वह आसानी से बन जा सकता है। घर-गृहस्थी के काम में व्यस्तता बढ़ेगी और विरोधी लोग बिना प्रयास के निष्क्रिय हो जा सकते हैं। दिनांक 7 को कष्ट, 8 को सामान्य, 9 को प्रगति, 10 को लाभ, 11 को सुख, 12 को सहयोग, 13 को खानपान। मीन लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 9 से 11 जनवरी एवं शुभांक 2, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए पीले केले का दान करना लाभदायक रहेगा।

 

Visited 242 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर