Durga Puja से पहले Kolkata के लोगों को मिलेगी सौगात ! | Sanmarg

Durga Puja से पहले Kolkata के लोगों को मिलेगी सौगात !

कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल हालत में है। पूजा से पहले बदहाल सड़कों की मरम्मत करने का निर्देेश पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने सभी डिविजन को दिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग सूत्रों के मुताबिक जितनी भी खराब सड़कें है, शहर से लेकर जिलों तक उन्हें हर हाल में उत्सव मौसम से पहले ठीक कर लेना होगा। पीडब्ल्यूडी विभाग अपने अधीन जितनी भी बदहाल सड़कें हैं उनकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी सूत्रों के मुताबिक कोलकाता सहित जिलों में कई सड़कें मरम्मत हो रही हैं। यहां पीडब्ल्यूडी के अधीन हेस्टिंग के निकट की बदहाल सड़क की मरम्मत कार्य की जा रही है। यह सड़क बेहद ही अहम है। यहां से नवान्न से लेकर हावड़ा, धर्मतला व कई रूटों में जाया जाता है। भारी संख्या में यहां से वाहनों का रोजाना आवागमन होता है। ऐसे बेहद अहम हेस्टिंग्स रोड की मरम्मत की जा रही है। सड़क पर ब्लॉक बैठाये जा रहे हैं। एक ओर रास्ता पर ट्रैफिक नियंत्रण करके दूसरी ओर से वाहन का चलाचल जारी है। अगले कुछ दिन तक काम जारी रहने की उम्मीद जतायी जा रही है।

दूसरी ओर हैं बदहाल सड़कें

एक ओर जहां सड़क मरम्मत हो रही है। वहीं दूसरी ओर थोड़ी दूरी पर खिदिरपुर की ओर जाने वाली सड़क बेहद ही ख़राब हालत में है। सड़कों पर इतने गड्ढ़े है कि थाेड़ी बारिश से ही छोटे तालाब में बदल गई है। इससे दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। हालांकि यह साफ नहीं हाे पाया है कि वह सड़क किस संस्था के अधीन है तथा कब तक मरम्मत हाे पायेगी। रोजाना यहां से गुजरने वाले एक राहगीर प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सड़क हल्की बारिश में ही तालाब बन जाती है। सड़कों पर बड़े – बड़े गड्ढे हो जाते हैं। इससे खासकर बाइक दुर्घटना का भय बना रहता है।

क्या कहना है मंत्री का

पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री पुलक राय ने सन्मार्ग से बातचीत में कहा कि दुर्गापूजा से पहले मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है। जिलों में भी यही कहा गया है। काम भी कई जगहों पर शुरू हो गया है। बारिश के कारण कही कही काम में परेशानी हो रही है मगर पूजा से पहले जितनी भी खराब सड़के हैं उनकी मरम्मत हो जायेगी।

 

Visited 7,238 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर