उत्तराखंड और मणिपुर की जीत से सजी जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप | Sanmarg

उत्तराखंड और मणिपुर की जीत से सजी जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप

रांची: हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के छठे दिन, उत्तराखंड और मणिपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में पूल ए के मुकाबले में उत्तराखंड ने केरल हॉकी को 3-1 से हराया। इस मैच में प्राची ने उत्तराखंड के लिए दो गोल (21वें और 56वें मिनट) किए, जबकि आरती ने 50वें मिनट में एक गोल दागा। केरल की तरफ से शानूशा पीएम ने 29वें मिनट में एकमात्र गोल किया। दूसरे मैच में पूल सी में, मणिपुर हॉकी ने असम हॉकी को 6-3 से हराया। मणिपुर के लिए देवी कीसम एलीना ने दो गोल (37वें और 44वें मिनट) किए। इसके अलावा, तनु शोरेन्सांगबाम (20वां मिनट), चानू रोमिता वारिबम (38वां मिनट), रीना कोइजम (52वां मिनट), और देवी लैशराम रितु (60वां मिनट) ने भी गोल किए। असम की टीम के लिए जॉयमोती गोर्ह (10वां मिनट), सागरिका बर्मन (31वां मिनट), और कप्तान अश्मिता तिग्गा (58वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। इन जीतों ने दोनों टीमों की ताकत को दर्शाया और आगामी मैचों के लिए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है।

 

 
Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर