Durga Puja 2024 : एक और पूजा कमेटी ने ठुकराया दुर्गापूजा का अनुदान | Sanmarg

Durga Puja 2024 : एक और पूजा कमेटी ने ठुकराया दुर्गापूजा का अनुदान

कोलकाता : पूर्व सातगछीया संहति ने इस साल दुर्गापूजा के लिए मिलने वाले अनुदान को स्वीकार करने से मना कर दिया है। पूजा कमेटी ने साफ किया है कि वे इस बार अनुदान की राशि नहीं लेंगे। कमेटी का कहना है कि इस पैसे का उपयोग गरीबों की भलाई में किया जाएगा। वे मानते हैं कि गरीबों की मदद करना इस समय सबसे ज़रूरी है। इस फैसले के साथ, वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि समाज की मदद करना उनकी प्राथमिकता है।

इस निर्णय से कमेटी यह संदेश देना चाहती है कि वे पूजा के आयोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण काम मानते हैं, जैसे कि गरीबों की सहायता और उनके जीवन में सुधार लाना।

 

Visited 70 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर