Kolkata News: हाउसिंग सोसायटी में घुसकर TMC समर्थकों का उपद्रव, पुलिस-प्रशासन पर सवाल

शेयर करे

कोलकाता: बंगाल के कई हिस्सों में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से हिंसा का दौर जारी है। इसकी चपेट में कोलकाता के कुछ इलाके भी आ चुके हैं। दरअसल, उल्टाडांगा स्थित हाउसिंग सोसाइटी में चुनावी जीत के बाद TMC के गुंडों ने घुसकर उत्पात मचाया था। इस घटना को लेकर सन्मार्ग ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना को लेकर नाराजगी जताई है। बीते दिन शनिवार(09 जून) को पार्टी की बैठक में उन्होंने खुलकर यह बात कही।

घटना को लेकर CM ममता ने जताई नाराजगी

TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों और महत्वपूर्ण नेताओं को कालीघाट स्थित घर के पास कार्यालय में बैठक के लिए बुलाया था। सूत्रों के अनुसार, बैठक में उल्टाडांगा की घटना को लेकर ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को निर्देश दिया है कि 3 दिनों के भीतर उस हाउसिंग सोसाइटी में जाकर लोगों से मिलकर दुःख जाहिर करें। ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि इस तरह की घटना दुभार्ग्यपूर्ण है, जिन लोगों ने ऐसा किया है उन लोगों ने पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान किया है। मानिकतल्ला विधान सभा चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है। बंगाल में कहीं भी इस तरह का काम करने की छूट नहीं है। जिन्होंने यह घटना की है, उन्हें पार्टी द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किया जायेगा। बता दें कि उल्टाडांगा के ये आवासन मानिकतला​ विधानसभा में आते हैं जहां आने वाले दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं। सीएम ने यह भी कहा कि TMC चुनाव में जीती है, ऐसे में काफी विनम्र होकर हमें काम करना होगा। किसी तरह की उद्दंडता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, यह भी सीएम ने स्पष्ट कर दिया। ममता ने यह भी साफ किया कि पार्टी किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: आरामबाग में TMC-BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, 1 पुलिसकर्मी घायल

क्या है पूरा मामला ?
मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद गुरुवार को कई ऑटो उल्टाडांगा स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में घुस गए। इस दौरान कई मोटरसाइकिलों के साथ TMC के उत्पाती बिना किसी परमिशन के हाउसिंग में घुसकर तेज आवाज में डीजे बजाने लगे। कथित तौर पर इस दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने सोसाइटी में सोडा की बोतलें भी फेंकी। दरअसल, इन उत्पातियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस हाउसिंग बूथ पर BJP को TMC से ज्यादा वोट मिले थे। कथित तौर पर, स्थानीय TMC के कुछ उपद्रवी लोग वोटरों से बदला लेने के लिए ऑटो, मोटरसाइकिल और डीजे के साथ उत्पात मचाने घुस गये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि सन्मार्ग वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस-प्रशासन पर भी उठ रहा सवाल

पूरी घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहा है। क्योंकि उत्पात मचाने वाले एक भी TMC कार्यकर्ताओं को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे TMC के कार्यकर्ता शहर में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस घटना के बाद से सोसायटी में दहशत का माहौल है।

Visited 17,465 times, 1 visit(s) today
9
5

मुख्य समाचार

कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस
कोलकाता: पूर्वी झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवात के प्रभाव के कारण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश
कोलकाता: उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में कथित प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा
नई दिल्ली: लोकसभा में आज सोमवार(01 जुलाई) को भारी हंगामा देखने को मिला है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
कोलकाता : अस्पताल में जब इलाज में लापरवाही हुई तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस
नई दिल्ली: आज सोमवार (1 जुलाई) से देशभर में लागू किए गए नए कानून को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में प्रेमी जोड़े को बीच सड़क पर तालिबानी सजा दी गई है।
कोलकाता : न्यू मार्केट में गत शनिवार को श्रीराम आर्केड के सचिव से मारपीट की घटना के विरोध में व्यवसायियों
सालिसी सभा में महिला व उसके प्रेमी को बुलाया गया था अभियुक्त को बताया जा रहा है तृणमूल समर्थक मीडिया
नई दिल्ली: आज से देशभर में तीनों नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा
कोलकाता : 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा
नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय फैंस को लगातार झटका लग रहा है।  भारतीय
ऊपर