TMC विधायक लेना चाहते थे शपथ, पर राज्यपाल…

शेयर करे

कोलकाता : अधिकारियों ने कहा कि दो नवनिर्वाचित टीएमसी विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर गतिरोध बुधवार को भी जारी रहा। आपको बता दें क‌ि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनके अनुरोध के अनुसार विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित करने से इनकार कर दिया। इसके बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। घटनाक्रम से नाराज दो विधायकों, सयंतिका बंद्योपाध्याय और रयात हुसैन सरकार ने कहा कि वे “कुछ और दिन” इंतजार करेंगे और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे। दोनों विधायक, स्पीकर बिमान बनर्जी और संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चोट्टोपाध्याय वर्तमान में विधानसभा में बैठक कर रहे हैं। राजभवन ने पहले दोनों को, जो हाल के उपचुनावों में विधानसभा के लिए चुने गए थे, बुधवार को गवर्नर हाउस में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था। हालाँकि, टीएमसी ने दावा किया कि परंपरा तय करती है कि उपचुनाव विजेताओं के मामले में, राज्यपाल शपथ दिलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को नियुक्त करते हैं।

राज्यपाल शाम को नई दिल्ली के लिए हो गए रवाना

बता दें कि राज्यपाल शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये। इससे पहले दिन में, दोनों विधायक विधानसभा पहुंचे और अपने पद की शपथ दिलाने के लिए शाम 4 बजे तक राज्यपाल का इंतजार करने या अध्यक्ष को ऐसा करने के लिए अधिकृत करने का इरादा बताया। उन्होंने इसकी मांग को लेकर विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना भी दिया। “हमने इंतजार किया, लेकिन राज्यपाल नहीं आए। हमें पता चला कि वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। ‘हम कुछ और दिन इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।’ बंद्योपाध्याय ने कहा, हमें विधानसभा में शपथ लेने की उम्मीद है। स्पीकर बिमान बनर्जी ने स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बोस पर शपथ ग्रहण अनुष्ठान को ”
अहं की लड़ाई” में बदलने और जानबूझकर मुद्दे को जटिल बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जानबूझकर उन कारणों से गतिरोध पैदा किया गया जो राज्यपाल को सबसे अच्छी तरह मालूम थे। हम राज्यपाल के विधानसभा में आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह नहीं आए।

 
राज्यपाल ने इसे अहंकार की लड़ाई बना दिया…

ऐसे गतिरोध की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है. राज्यपाल ने इसे अहंकार की लड़ाई बना दिया है। वह अपनी शक्तियों का प्रयोग कर रहे हैं। मैं अपनी शक्तियों को समझने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से भी सलाह लूंगा। जब तक हम शपथ नहीं लेते, हम विधायक के रूप में कार्य नहीं कर सकते। हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के लोग पीड़ित ह।

Visited 486 times, 1 visit(s) today
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता: उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में कथित प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा
नई दिल्ली: लोकसभा में आज सोमवार(01 जुलाई) को भारी हंगामा देखने को मिला है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
कोलकाता : अस्पताल में जब इलाज में लापरवाही हुई तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस
नई दिल्ली: आज सोमवार (1 जुलाई) से देशभर में लागू किए गए नए कानून को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में प्रेमी जोड़े को बीच सड़क पर तालिबानी सजा दी गई है।
कोलकाता : न्यू मार्केट में गत शनिवार को श्रीराम आर्केड के सचिव से मारपीट की घटना के विरोध में व्यवसायियों
सालिसी सभा में महिला व उसके प्रेमी को बुलाया गया था अभियुक्त को बताया जा रहा है तृणमूल समर्थक मीडिया
नई दिल्ली: आज से देशभर में तीनों नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा
कोलकाता : 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा
नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय फैंस को लगातार झटका लग रहा है।  भारतीय
हावड़ा : हावड़ा के बांकड़ा इलाके में मकान निर्माण में बाधा डालने को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद
कोलकाता: बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में तालिबानी सजा दी गई है। 'इंसाफ सभा' के नाम पर खुलेआम तालिबानी सजा दी
ऊपर