टाेटो में बैठकर हावड़ा के स्कूल पहुंचे राज्यपाल | Sanmarg

टाेटो में बैठकर हावड़ा के स्कूल पहुंचे राज्यपाल

स्कूल के बच्चों से की बातचीत, गर्वनर हाउस आने का भी दिया न्यौता

सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा के श्री जैन विद्यालय में शनिवार को अचानक बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस स्कूल में सरप्राइज वीजिट के लिए पहुंचे। उनके आने की सूचना न ही स्कूल न ही पुलिस प्रशासन के पास थी। बताया जा रहा है कि वे कोलकाता से फेरी लांच सर्विस द्वारा रामकृष्णापुर गंगा घाट पहुंचे और वहां से टोटो लेकर विद्यालय में प्रवेश किया। इसकी तस्वीर सीसीटीवी में स्कूल प्रांगण में प्रवेश करते हुए देखने को मिली। वे विद्यालय पहुंच प्रांगण में लगे हुए चित्रों को देखने लगे और क्लास में बच्चों से बातचीत की। इसी दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी घोषाल को इसकी जानकारी मिली। वह आनन फानन में अपने चेंबर से निकलकर तत्काल वहां पहुंची और उनके साथ बातचीत की। मौसमी घोषाल ने बताया कि यह एक सरप्राइज वीजिट था। उनके आने की जानकारी किसी के पास नहीं थी उन्होंने स्कूल में चल रहे कक्षा में प्रवेश किया और बच्चों से बातचीत की। यहां पर बच्चे अपनी डांस प्रैक्टिस कर रहे थे। साथ ही वे ताइक्वांडो क्लास में भी गये और वहां बच्चों द्वारा किए जा रहे अभ्यास को देखा। उन्होंने बच्चाें से कहा कि उनकी परफॉर्मेंस की। उन्होंने बच्चों को गवर्नर हाउस में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण करने के लिए आमंत्रित किया। अचानक स्कूल में राज्यपाल की मौजूदगी से बच्चे स्कूल के कर्मचारी व प्रिंसिपल सभी अचंभित थे। तकरीबन 45 मिनट स्कूल में बिताने के बाद वह गवर्नर हाउस की ओर रवाना हुए। इतनी देर में हावड़ा पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी मिली। काफी संख्या में पुलिस वहां पर पहुंचे। इसके बाद वह गाड़ी से रवाना हुए। वहीं राज्यपाल के अचानक आने से स्कूल के बच्चे काफी खुश थे। बच्चों ने कहा कि वे जिन्हें कभी टीवी में देखते हैं या अखबारों में पढ़ते हैं। उन्हें वे सामने देख रहे हैं। उनके लिए बहुत खुशी की बात है।

Visited 47 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर