BJP कार्यकर्ता की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत, हाईकोर्ट से CBI जांच का आदेश

शेयर करे

कोलकाता: बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन डेबरा में पुलिस कस्टडी में BJP कार्यकर्ता की मौत हुई थी। इस मामले में अब CBI जांच का आदेश दिया गया है। दरअसल, चुनावी नतीजे घोषित होने वाले दिन डेबरा में BJP-TMC समर्थकों में हुई झड़प के बाद पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस हिरासत में उस व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिश अमृता सिंह की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। इस घटना की सीबीआई जांच की मांग पर सुनवाई के बाद केस दर्ज करने की इजाजत दे दी।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश
डेबरा के मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का नाम संजय बेरा(42) है। विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुवेंदु अधिकारी ने पुलिस हिरासत में उनकी मौत पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस संबंध में सीबीआई जांच या न्यायिक जांच की मांग भी की थी। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की मदद से राज्य के विपक्ष को चुप कराया जा रहा है। बीत दिन मंगलवार को शुवेंदु एक्स (पूर्व ट्विटर हैंडल) पर पोस्ट करने के 24 घंटे के भीतर, मृतक संजय के परिवार ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

संजय के परिवार ने कोर्ट को बताया, ”पिछले 4 जून को डेबरा में हुई झड़प के बाद जब संजय को गिरफ्तार किया गया था तो उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था, लेकिन अगले दिन जब संजय को कोर्ट में पेश किया गया तो उनके सिर पर पट्टी बंधी दिखी।” ये मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के समक्ष आने पर जस्टिस सिंह की बेंच ने मृतक बीजेपी कार्यकर्ता संजय के परिवार को केस दायर करने की इजाजत दे दी।

शुवेंदु ने किया ट्वीट

इस संबंध में शुवेंदु ने लिखा, ”पश्चिमी मिदनापुर के डेबरा स्थित पुरूषोत्तम नगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता संजय बेरा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने उसे 4 जून को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें फिर मेदिनीपुर की प्रेसीडेंसी जेल लाया गया। लेकिन इसके बाद उन्हें 11 जून को दोबारा पीजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सात दिन बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

Visited 72 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

मंत्री ने कहा, निगम करेगा एफआईआर, पुलिस करेगी गिरफ्तार सफेद लाइन के भीतर होंगे स्टॉल वाले और अवैध पार्किंग पर
गिरीश पार्क थाने की पुलिस श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ के प्लास्टिक शेड हटाते हुए कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता
कोलकाता : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की।
जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास,
एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
ऊपर