हावड़ा से चेन्नई कॉरिडोर को बनाया जाएगा 4 लाइन….. | Sanmarg

हावड़ा से चेन्नई कॉरिडोर को बनाया जाएगा 4 लाइन…..

कोलकाता : केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से शुक्रवार को 8 नये रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इसे लेकर शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रमशिला प्रकार्या प्रोजेक्ट सेक्शन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 2 मेगा ब्रिज गंगा नदी के ऊपर बनाया जाएगा। यह मेगा ब्रिज 2.44 किमी. का होगा। बताते चलें कि प्रस्तावित परियोजनाएं बंगाल समेत कई अन्य राज्यों को कवर करेगी। इससे राज्यों को भी बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा से चेन्नई कॉरिडोर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। यह कॉरिडोर संपूर्ण उड़ीसा, आंध्र प्रदेश होकर गुजरती है। इसे लेकर कई प्रोजेक्ट्स शुरू किये जा रहे हैं, ताकि इस कॉरिडोर को 4 लाइन बनाया जा सके। हालांकि विजयनगर तक के तीसरे लाइन का प्रोजेक्ट हाल ही में अप्रुव कर दिया गया है। वहीं अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने आसनसोल से वारंगल तक रेल कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है जो कोयला परिवहन के साथ-साथ यात्री आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग होगा।
यह आसनसोल-वारंगल कॉरिडोर, गुनुपुर-थेरुबली नई लाइन, जूनागढ़-नबरंगपुर नई लाइन और मलकानगिरी-पांडुरंगपुरम (भद्राचलम होते हुए) नई लाइन को कवर करेगा। इस परियोजना के लिए 7383 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जिससे 500 से 700 किलोमीटर की यात्रा कम हो जाएगी। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के पूर्वी सिंहभूम, झारग्राम और मयूरभंज जिलों को जोड़ेगी। आसनसोल-वारंगल कॉरिडोर में गुनुपुर-थेरुबली (नई लाइन) – जूनागढ़-नबरंगपुर – मलकानगिरी – पांडुरंगपुरम (भद्राचलम होकर)। भारत के पूर्वी तट के समानांतर नया रेल कॉरिडोर से तटीय आवागमन के लिए अतिरिक्त रेल मार्ग मिलेगा। मौजूदा मार्ग है विजयवाड़ा -विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर-कोलकाता और नया होगा वारंगल – भद्राचलम – मलकानगिरी – जयपुर – टिटलागढ़ – संबलपुर – राउरकेला – टाटा – आसनसोल। आसनसोल से वारंगल तक एक विस्तारित कॉरिडोर बनाएंगी, जो खनिज सुरक्षा, खाद्यान्न परिवहन, आर्थिक स्थिरता और रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के एजीएम अनिल कुमार दुबे व सीपीआरओ ओम प्रकाश चरण के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर