अस्पतालों के निकट पटाखे फोड़े तो होगी कार्रवाई | Sanmarg

अस्पतालों के निकट पटाखे फोड़े तो होगी कार्रवाई

कोलकाता : काली पूजा के दौरान अगर कोई अस्पतालों के निकट पटाखे फोड़ता है तो या तेज ध्वनि में माइक बजाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने सोमवार को अलीपुर के ढनढान्य स्टेडियम में आयोजित काली पूजा समन्वय बैठक के दौरान कही। पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान काली पूजा आयोजकों से उनकी समस्या सुनी। बैठक के दौरान की पूजा आयोजकों ने इस साल दुर्गा पूजा की तर्ज पर बिजली बिल में छूट की मांग की। इस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह उनकी मांग को वे संबंधित विभाग के समक्ष उठाएंगे। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने बैठक के दौरान पूजा आयोजकों को बिजली कनेक्शन के लिए फायर रेजिस्टेंट वायर के इस्तेमाल की अपील की ताकि काली पूजा के दौरान पटाखे के चिनगारी अगर तार पर पड़े उसमें आग न लगे। इसके अलावा उन्होंने बिजली कनेक्शन प्वाइंट को ठीक से सील करने की भी अपील की ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने कहा कि नियन के तहत पूजा के आयजन के साथ ही विजर्सन भी करना होगा ।
Visited 39 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर