दक्षिण अंडमान में वीर सावरकर पार्क खुला

अमित शाह ने किया उद्घाटन
दक्षिण अंडमान में वीर सावरकर पार्क खुला
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान जिला परिषद के अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी ने कहा है कि पंचायत बिडनाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वीर सावरकर प्रेरणा पार्क और वीर सावरकर की प्रतिमा का उद्घाटन पूरे दक्षिण अंडमान के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल क्षेत्र के विकास का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बनेगी।

प्रकाश अधिकारी ने बताया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना अंडमान-निकोबार प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरी हो सकी है, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के स्वामित्व वाले चिल्ड्रन पार्क का विधिवत प्रस्ताव पारित कर उसका नाम वीर सावरकर प्रेरणा पार्क रखा गया, जिससे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के योगदान को सम्मान दिया जा सके।

उन्होंने जानकारी दी कि महाराष्ट्र स्थित एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था के सहयोग से पार्क परिसर में वीर सावरकर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इस कार्य में जिला परिषद की इंजीनियरिंग टीम, सभी निर्वाचित सदस्य, सीईओ, संबंधित अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसकी उन्होंने सराहना की।

प्रकाश अधिकारी ने बताया कि पार्क के उद्घाटन के बाद से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इससे यह क्षेत्र तेजी से एक नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन ही ऐसा क्षेत्र है, जिससे स्थानीय युवाओं को स्थायी रूप से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है।

उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि पार्क क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय युवाओं को स्थानीय खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों की बिक्री के अवसर प्रदान किए जाएं, ताकि लोगों की आजीविका के नए साधन विकसित हो सकें। इससे स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रकाश अधिकारी ने विश्वास जताया कि वीर सावरकर प्रेरणा पार्क से न केवल पर्यटन को मजबूती मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद भविष्य में भी ऐसे विकासात्मक कार्यों के लिए प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर प्रयास करती रहेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in