

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता की अपनी पहचान बन चुका मेड-इन-कोलकाता मिलिट्री-स्टाइल ऑब्स्टेकल रेस 10 Tackles अपने सीजन 7 के साथ एक बार फिर शहर में फिटनेस और रोमांच का तूफान लाने जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित इवेंट 7 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक, GKW Limited, 97 अंदुल रोड, हावड़ा में आयोजित किया गया। 2019 में शुरू हुआ 10 Tackles शहर में एक्सट्रीम फिटनेस इवेंट्स का अग्रदूत रहा है।
असली सैन्य प्रशिक्षण से प्रेरित 10 कठिन बाधाओं पर आधारित यह रेस प्रतिभागियों की ताकत, सहनशक्ति, फुर्ती और मानसिक मजबूती की परीक्षा लेती है। बीते सात सीजनों में यह इवेंट ईस्टर्न इंडिया की सबसे चर्चित और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑब्स्टेकल चैलेंज के रूप में उभरा है। इस इवेंट की खास बात यह है कि यह हर उम्र, जेंडर और फिटनेस लेवल के लोगों के लिए खुला है। प्रतियोगिता के साथ-साथ यहां एक पूरा फेस्टिवल माहौल देखने को मिला, जहां खेल सिर्फ एक हिस्सा है और समुदाय, मनोरंजन व सहभागिता इसका दिल।
आयोजक मंजू बांगुर के अनुसार, “फिटनेस अक्सर लोगों को डरावनी लगती है। मेरा मकसद इसे मजेदार बनाना था। जब उसमें हास्य, कम्युनिटी और थोड़ी मस्ती जुड़ जाती है, तो फिटनेस अपने आप लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन जाती है। मेरे लिए ताकत सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक और भावनात्मक भी है और 10 Tackles उसी सोच का उत्सव है।” शहर के बाहरी इलाके में स्थित लगभग 1,20,000 वर्ग फुट में फैले एक विशाल वेयरहाउस में आयोजित यह इवेंट अपने रस्टिक और रॉ माहौल के लिए जाना जाता है। यहां हाई-एनर्जी DJ, फूड कोर्ट, किड्स ज़ोन, हैप्पी ज़ोन और पूरे दिन चलने वाली एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज इसे एक परफेक्ट फैमिली वीकेंड इवेंट बनाती हैं। विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को कैश रिवॉर्ड्स और आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गये।
हर साल की तरह इस बार भी शहर के प्रमुख फिटनेस ब्रांड्स, जिम्स, कॉर्पोरेट्स और फिटनेस एन्थूचजियास्ट्स की बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी, जिससे 10 Tackles सीजन 7 एक बार फिर कोलकाता के फिटनेस कैलेंडर का सबसे बड़ा आकर्षण बना।