8 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने काटा, 15 दिन बाद हुई मौत | Sanmarg

8 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने काटा, 15 दिन बाद हुई मौत

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह ब्लॉक में करीब दो हफ्ते पहले आवारा कुत्तों के हमले से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की पास की किराना दुकान पर जा रही थी। बच्ची ने घर लौटने के बाद अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी लेकिन उसे तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया।

बच्ची को नहीं दिया था एंटी रेबीज वैक्सीन

डॉक्टरों ने कहा कि आवारा जानवरों के हमले के तुरंत बाद यदि बच्ची को एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) दी गई होती तो बच्ची की जान बच सकती थी। माता पिता ने बताया क‌ि रविवार को जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में देख आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया। वहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। लड़की के पिता धर्मेंद्र सिंह ने कहा क‌ि ‘मेरे बच्चे को कुत्ते के काटने से मामूली घाव हुआ था’ मुझे लगा कि यह कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा। ऐसी ही घटना मेरे पड़ोस में एक और बच्चे के साथ घटी और वह लड़का ठीक है। लेकिन मेरे बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसे तेज़ बुखार था और वह बोलने में असमर्थ थी। वह रेबीज से संक्रमित हो गई और कुछ ही समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के 15 दिन बाद लाया अस्पताल

बाह के सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा ‘बच्चे को 15 दिन बाद अस्पताल लाया गया था। वह रेबीज से संक्रमित हो गई और कुछ ही समय बाद उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि घरेलू उपाय से कोई भी फायदा दहीं हुआ और बच्ची की जान चली गई। ऐसे में क‌िसी भी जानवर के काटने से क‌िसी भी व्यक्ति को तुरंत एआरवी देना महत्वपूर्ण है।

 

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर