नवरात्रि में वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, 3 दिन में पहुंचे 1.27 लाख श्रद्धालु | Sanmarg

नवरात्रि में वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, 3 दिन में पहुंचे 1.27 लाख श्रद्धालु

जम्मू: नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर में नवरात्र के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। जम्मू से 45 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर को नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ‘नवरात्र उत्सव के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन कर चुके हैं।’ उन्होंने बताया कि नवरात्र के पहले दिन यानी रविवार को 45 हजार, दूसरे दिन 41,164 और तीसरे दिन 41,523 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से अब तक 78 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं। सबसे अधिक 11.95 लाख श्रद्धालु जून में पहुंचे थे और सबसे कम 4.14 लाख ने फरवरी में मत्था टेका। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं।

श्रद्धालुओं के लिए की गई है व्यवस्‍था

बता दें क‌ि श्रद्धालुओं के भवन तक जाने के मौजूदा रास्ते से 20 फुट की ऊंचाई पर तैयार किये गये ‘स्काईवॉक’ से भी श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। अधिकारियों ने बताया कि यह ‘स्काईवॉक’ सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां पर लकड़ी का फर्श, 150 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था वाला एक प्रतीक्षालय, एलईडी टीवी, विश्राम कक्ष और दो आपातकालीन निकास की व्यवस्था है। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक समृद्ध अनुभव कराने के लिए ‘स्काईवॉक’ के प्रवेश द्वार को ‘नव दुर्गा’ के कलात्मक रूप से डिजाइन किया गया है। पुनर्निर्मित ‘पार्वती भवन’ में 1,500 डिजिटल लॉकर, एक प्रतीक्षालय और शौचालय की सुविधा मुहैया करायी गई है। पार्वती भवन में सभी सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क हैं और इससे प्रतिदिन लगभग 10 हजार श्रद्धालु लाभांवित होंगे। दिल्ली निवासी विजय शर्मा ने कहा मैं नौ साल के बाद माता के दर्शन के लिए आया हूं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर किये गये बदलाव को देखकर काफी आश्चर्यचकित हूं। कटरा में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रामलीला, अखिल भारतीय भक्ति गीत प्रतियोगिता, भागवत कथा, प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, ‘माता की कहानी’ बताने वाला लेजर शो, कुश्ती प्रतियोगिता, ‘हास्य व्यंग’ और दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला एक कार्यक्रम शामिल है।

Visited 213 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर