दिनांक 15 से 21 अक्टूबर 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण : सूर्य और बुध कन्या में, बाद सूर्य 17/10 को घं.25/27 से तुला में एवं बुध 18/10 को घं. 25/17 से तुला में, मंगल और केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में, शुक्र कर्क में एवं चंद्रमा 17/10 को घं. 14/20 से वृश्चिक में, 19/10 को घं. 21/04 से धनु में, 21/10 को घं. 25/38 से मकर में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 15/10 शारदीय नवरात्रारम्भ, 16/10 को ब्रह्मचारिणी देवी दर्शन, 17/10 को चंद्रघंटा देवी दर्शन, तुला राशि की सूर्य संक्रांति, 18 को वैनायिकी गणेश चतुर्थी व्रत, कुष्माण्डा देवी दर्शन, 19/10 को उपांग ललिता व्रत, स्कन्द माता देवी दर्शन, 20/10 को कात्यायिनी देवी दर्शन, 21/10 को महासप्तमी, कालरात्रि देवी दर्शन, दुर्गापूजा प्रारम्भ।
मेष- इस समय अर्थात् इस सप्ताह यदि कर्मक्षेत्र की समस्याओं की सच्चाई को समझ लिया जाय तो रुके हुए काम और धन संबंधी कोई मामला आपके पक्ष में हो सकता है। फिर भी पारिवारिक और व्यक्ति संबंधों को लेकर सतर्क रहना अच्छा होगा जिससे कोई वाद-विवाद न हो। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना उचित होगा। दिनांक 15 को विश्राम, 16 को सुख, 17 को सामान्य, 18 को परेशानी, 19 को कष्ट, 20 को लाभ, 21 को सहयोग। मेष लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 16, 20 और 21 अक्टूबर एवं शुभांक 1, 5, 8।
वृष- कर्मक्षेत्र में पहले से अनुमान लगाया हुआ परिणाम यदि नहीं मिल पाए तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह विलम्ब क्षणिक होगा। जमीन-जायदाद को लेकर यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा हो या चलने की संभावना हो तो समझौता कर लेना उचित होगा, ताकि समय का सदुपयोग हो सके। दिनांक 15 को खानपान, 16 को लाभ, 17 को प्रगति, 18 को सहयोग, 19 को सुख, 20 को हैरानी, 21 को कष्ट। वृष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 अक्टूबर एवं शुभांक 3, 6, 9।
मिथुन- यदि कोई आर्थिक परेशानी चल रही हो और उसके कारणों में कोई अपना ही व्यक्ति सक्रिय हो तो सोच-समझ कर निर्णय लेना उचित होगा। कामकाज में अच्छी प्रगति होगी और अनुकूल समाचार भी प्राप्त हो सकता है। संचय की तरफ विशेष ध्यान रखना होगा जिससे भविष्य सुरक्षित बना रह सके। दिनांक 15 को सामान्य, 16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को प्रगति, 19 को मेलमिलाप, 20 को सहयोग, 21 को खानपान। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह तनावमुक्त रहने का होगा। शुभ दिन 16 से 18 अक्टूबर एवं शुभांक 3, 5, 8।
कर्क- काम-धंधे को लेकर अगर कोई समस्या हो रही हो तो उसका समाधान सहज ही संभव होगा। कभी-कभी उत्साह बाधित हो सकता है जिससे यद्यपि कोई हानि होने की संभावना नहीं है, फिर भी वातावरण को देखते हुए कदम उठाना उचित होगा। घर गृहस्थी के प्रति यदि उदासीनता बढ़ रही हो तो उसे रोकना होगा। दिनांक 15 को तनाव, 16 को चिंता, 17 को सामान्य, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को सुख, 21 को मनोरंजन। कर्क लग्न के लिए सप्ताह स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 18 से 20 अक्टूबर एवं शुभांक 4, 6, 9।
सिंह- आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में बनती रहेगी जिसका लाभ उठाने के लिए अपनी बुद्धि और सामर्थ्य का सहारा लेना उचित होगा जिससे समस्याओं की सूचना मस्तिष्क को मिलती रहे। जितना उत्साह बढ़ा रहेगा उतना ही प्रगति होती रहेगी। व्यर्थ के दिखावे पर खर्च करना आर्थिक समस्याएं दे सकता है। दिनांक 15 को मनोरंजन, 16 को लाभ, 17 को सामान्य, 18 को चिंता, 19 को परेशानी, 20 को समाधान, 21 को प्रगति। सिंह लग्न के लिए सप्ताह बकाया भुगतान प्राप्त करा सकता है। शुभ दिन 15,16 और 21 अक्टूबर एवं शुभांक 2, 4, 6।
कन्या- पहले से चल रही कोई आर्थिक समस्या अचानक ही कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो जाने से दूर हो सकती है। कामधंधे में नये-नये अवसर मिल सकते हैं जिनका सही-सही उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। आज का काम कल पर न छोड़ना और आज का अभी करना उचित होगा। मन को शांत बनाये रखना होगा। दिनांक 15 को खानपान, 16 को लाभ, 17 को प्रगति, 18 को सहयोग, 19 को नया संपर्क, 20 को चिंता, 21 को तनाव। कन्या लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 अक्टूबर एवं शुभांक 3, 7, 9।
तुला- यदि अभी भी खर्च को न संभाला गया और इसकी आवश्यकताओं पर ध्यान न दिया गया तो आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है। स्वाभाविक आय होती रहेगी, किन्तु किसी बढ़ती आय की आशा पर कोई भी कार्यक्रम न बनाना उचित होगा। अच्छा व्यवहार कर्मक्षेत्र में अच्छी सफलता दे सकता है, इसका ध्यान रखें। दिनांक 15 को मनोरंजन, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को सहयोग, 19 को सुख, 20 को मेलमिलाप, 21 को सामान्य। तुला लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 16 से 18 अक्टूबर एवं शुभांक 1,4, 7।
वृश्चिक- अच्छे भविष्य के लिए मिल रही संभावना किसी प्रतिकूल परामर्श से रुक सकती है, इसलिए प्रत्येक परामर्श का आकलन करना आवश्यक होगा और अंधाधुंध खर्च को रोकना उचित होगा, यदि हो रहा हो तो। आर्थिक वादे पूरा होने में असुविधा नहीं होनी चाहिए, फिर भी वादों काे समझना आवश्यक होगा। दिनांक 15 को चिंता, 16 को खर्च, 17 को सामान्य, 18 को प्रगति, 19 को सुख, 20 को लाभ, 21 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 18 से 20 अक्टूबर एवं शुभांक 1, 3, 7।
धनु- कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति हो सकती है और लाभ का मार्ग भी खुला रह सकता है, किन्तु जल्दबाजी में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कोई अवरोध उपस्थित हो जाए। जिसका समाधान करने में विलम्ब हो। जहां तक हो सके शौकीन आदत को नियंत्रण में रखे। दिनांक 15 को मनोरंजन, 16 को प्रगति, 17 को सामान्य, 18 को परेशानी, 19 को खर्च, 20 को सुधार, 21 को लाभ। धनु लग्न के लिए सप्ताह आय-व्यय में संतुलन रखने का होगा। शुभ दिन 15, 16 और 21 अक्टूबर एवं शुभांक 2, 6, 8।
मकर- कर्मक्षेत्र में उत्साहजनक परिणाम मिल सकता है और भविष्य के प्रति आश्वासन भी मिलता रह सकता है, इसलिए ऐसी ही स्थिति में बुद्धि का सहयोग लेना उचित होगा, ताकि कहीं कोई गलत कदम न उठ जाए। घर-गृहस्थी की समस्याओं का समाधान उसके सदस्यों की संतोषप्रद स्थिति पर निर्भर करता है। दिनांक 15 को विश्राम, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को समाधान,19 को सुख, 20 को चिंता, 21 को खर्च। मकर लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 15 से 17 अक्टूबर एवं शुभांक 2, 6, 8।
कुंभ- बाधाएं आती रहेंगी, जाती रहेंगी, किन्तु किसी भी परिस्थिति में मानसिक शांति बनी रहे तो सफलता सुनिश्चित हो जाती है, इस सच्चाई को ध्यान में रखकर ही काम किया जाना चाहिए। आर्थिक स्थिति सामान्य रहते हुए भी चिंता का विषय नहीं होगी और आवश्यकतानुसार साधन की उपलब्धियां होती रहेंगी। दिनांक 15 को खानपान,16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को प्रगति, 19 को सहयोग, 20 को सुविधा, 21 को सामान्य। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 16 से 18 अक्टूबर एवं शुभांक 4, 6, 8।
मीन-किसी गलत परामर्श से प्रशासनिक असुविधा न हो जाए, इसका ध्यान रखना उचित होगा। आर्थिक संचय सुविधापूर्वक हो सके, इसके लिए आवश्यक होगा कि छोटे-छोटे खर्च पर भी नियंत्रण रखा जाए। व्यर्थ की उलझन या दूसरों का दायित्व अपने सिर पर लेना उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे प्रगति रुक सकती है। दिनांक 15 को परेशानी, 16 को कष्ट, 17 को सामान्य, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को सुख, 21 को समाधान। मीन लग्न के लिए सप्ताह लाभ के स्रोत पर विचार का होगा। शुभ दिन 18 से 20 अक्टूबर एवं शुभांक 4, 7, 9।
Weekly Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह
Visited 343 times, 1 visit(s) today