Asian Games 2023: हार कर भी लवलीना ने जीता पदक | Sanmarg

Asian Games 2023: हार कर भी लवलीना ने जीता पदक

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत की स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। चीन की खिलाड़ी लि-कियानने लवलीना को 75 किलोग्राम भारवर्ग में हरा दिया है। तीनों राउंड के बाद विजेता का ऐलान हुआ और लवलीना को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता था गोल्ड

चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 5-0 से जीत लिया। बता दें कि लवलीना बोरगोहेन को इस साल 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक भी नियुक्त किया गया था। उनके साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी शामिल थे। लवलीना ने इस साल मार्च में नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता था।

असम की पहली एथलीट हैं लवलीना

लवलीना बोरगोहेन असम की रहने वाली है। ओलंपिक में असम का प्रतिनिधित्व करने वाली वह पहली महिला एथलीट और दूसरी मुक्केबाज हैं। उन्हें 2020 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2023 के आईबीए वूमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लवलीना ने गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पॉर्कर को हराया था।

अबतक 74 मेडल भारत के नाम

लवलीना बोरगोहेन की सिल्वर मेडल के साथ ही भारत के खाते में अब कुल 27 सिल्वर आ चुके हैं। ख़बर लिखे जाने तक भारत के पास फिलहाल 74 मेडल हैं। जिसमें 16 गोल्ड, 27 सिल्वर और 31 कांस्य मेडल शामिल है।

Visited 116 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर