Watch Video : दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी खाते ही महिला को लगा 440 volt का झटका! | Sanmarg

Watch Video : दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी खाते ही महिला को लगा 440 volt का झटका!

नई दिल्ली : कैंडी खाना किसे नहीं पसंद। इसका खट्टा-मीठा स्वाद अक्सर मुंह में पानी ला देता है। हो सकता है बचपन में आपने भी खूब कैंडी खाई हो। हालांकि वो कैंडी उतनी भी खट्टी नहीं होती थी कि आपको बिजली के झटके लगने जैसा अहसास हो, पर आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को कैंडी खाते ही 440 वोल्ट का झटका लगने जैसा अहसास होता है। महिला ने जो कैंडी खाई है, उसे दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी कहा जा रहा है, जिसका नाम ‘ब्लैक डेथ’ है। महिला का नाम तो नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया पर वह ‘अंडररेटेड हिजाबी गर्ल’ के नाम से मशहूर है। इंस्टाग्राम पर जहां उसके 44 हजार से भी अधिक फॉलोवर्स हैं, तो वहीं यूट्यूब पर 10 लाख फॉलोवर्स हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उसने ‘ब्लैक डेथ’ कैंडी खाने का रिस्क लिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कैंडी का एक पैकेट फाड़ती है और उसमें से एक कैंडी निकाल कर खा जाती है, लेकिन खाते ही ऐसा लगता है जैसे उसके ऊपर भूत चढ़ गया हो। वो चीखने-चिल्लाने लगती है और कार की सीट पर बैठे-बैठे ही उछलने लगती है। इतनी खट्टी कैंडी उसने अपनी जिंदगी में कभी नहीं खाई होगी। ये उसके लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था।

8 साल से कम उम्र के बच्चों को कैंडी ना खाने की सलाह

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने ये खट्टी कैंडी 8 साल से कम उम्र के बच्चों को न खाने की सलाह दी है। साथ ही उसने अपना एक्सपीरियंस भी बताया है। उसने कहा कि कैंडी खाने के बाद मुझे ऐसा अहसास हुआ कि जैसे वो कंक्रीट और कांच का बना हुआ हो, खाने के बाद तो जैसे मैं सुन्न ही हो गई थी, उसने ये भी बताया है कि इस कैंडी पर एसिड की कोटिंग होती है, यही वजह है कि ये भयानक खट्टी होती है। दुनिया की इस सबसे खट्टी कैंडी के 200 ग्राम पैकेट की कीमत करीब 363 रुपये होती है।

 

 

Visited 220 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर