हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में भारत की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इवेंट के चौथे दिन शूटिंग के शॉटगन स्कीट में अनंतजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। इसमें अनंतजीत ने 58 स्कोर बनाए। शूटिंग में आज भारत को 2 गोल्ड सहित 7 मेडल मिले। अनंतजीत सिंह 60 में 58 का स्कोर करने में कामयाब हो सके। भारत का एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में यह 11वां पदक है।
49 साल बाद स्कीट एकल इवेंट में जीता मेडल
एशियन गेम्स में पिछले सीजन के मुकाबले शूटिंग में यह अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे पहले दिन की शुरुआत में भारत ने शूटिंग में पुरुषों की स्कीट टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। इसमें भारतीय टीम का स्कोर 355 का रहा था। इसमें चीन को गोल्ड मेडल मिले और कतर को सिल्वर मेडल मिला था। स्कीट एकल इवेंट में पुरुषों की भारतीय टीम ने 49 सालों बाद किसी पदक को अपने नाम किया है। एशियन गेम्स में अब तक भारत ने 22 पदक अपने नाम किए हैं। इसमें 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था।
इस सीजन एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग के इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया। देश को अभी शूटिंग के अन्य इवेंट्स में भी पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। शूटिंग में भारत की सिफ्त कौर सामरा ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड मेडल को जीता। इसके अलावा ईशा सिंह ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता।