अजरबैजान: गैस प्लांट में विस्फोट से 20 लोगों की मौत, 300 लोग हुए घायल | Sanmarg

अजरबैजान: गैस प्लांट में विस्फोट से 20 लोगों की मौत, 300 लोग हुए घायल

स्टेपानाकर्ट: अजरबैजान के एक गैस केंद्र पर विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 300 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि क्षेत्र की राजधानी स्टेपानाकर्ट के बाहरी इलाके में स्थित गैस केंद्र पर सोमवार देर रात को हुए विस्फोट के बाद 13 शव मिले हैं। वहीं घायल 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 290 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं विस्फोट के कारण कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि क्षेत्र में तीन दशक तक अलगाववादियों का शासन रहा है। पिछले सप्ताह अजरबैजान की सेना द्वारा अभियान चलाकर क्षेत्र पर पूर्ण दावा करने के बीच हजारों की तादाद में नागोर्नो-काराबाख निवासी पलायन कर आर्मेनिया पहुंच रहे हैं। इसी दौरान विस्फोट की यह घटना हुई।

सेना के नियंत्रण के बाद लोगों का पलायन

जानकारी के मुताबिक अजरबैजान की सेना का नियंत्रण होने के बाद नागोर्नो-काराबाख से हजारों लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। अजरबैजान की सेना द्वारा नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने के बाद हजारों आर्मेनियाई लोग वहां से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। इस बीच, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन अपने सहयोगी देश को समर्थन देने के लिए सोमवार को अजरबैजान का दौरा करने वाले हैं। अजरबैजान की सेना ने पिछले हफ्ते 24 घंटे के अभियान में आर्मेनियाई सेना को हरा दिया।

Visited 113 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर