कनाडा में रह रहे अपने परिजनों के लिये चिंता में हैं कोलकाता के सिख | Sanmarg

कनाडा में रह रहे अपने परिजनों के लिये चिंता में हैं कोलकाता के सिख

दोनों देशों द्वारा वीजा पर लगायी रोक से लोग परेशान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कनाडा का मामला जहां भारत और कनाडा दोनों ही देशों के लिये गंभीर होता जा रहा है, वहीं कोलकाता में रहने वाले सिख समुदाय के लोग वहां रह रहे अपने परिजनों की चिंता में हैं। पिछले कुछ दिनों से ही भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि कनाडा में पूरे भारत के साथ कोलकाता के भी काफी सिख रहते हैं। इस बीच, दोनों देशों की ओर से वीजा पर रोक लगा दी गयी है जिस कारण ना तो भारत से कोई कनाडा जा सकता है और ना ही कनाडा से कोई भारत आ सकता है। ऐसे में कनाडा में रहने वाले कोलकाता के सिख समुदाय के परिजनों की चिंता यहां के सिखों को सता रही है।
आखिर क्यों बिगड़ गये दोनों देशों के बीच संबंध
खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल गत 18 जून को कनाडा के सर्रे शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लेकर गत 18 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के हाथ होने की बात कह दी। वहीं, कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया। गत 19 सितंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीएम ट्रूडो के आरोपों को निराधार करार दिया। गत मंगलवार को भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को तलब किया। गत बुधवार को भारत ने कनाडा को परोक्ष तौर पर भारतवासियों के लिए एक असुरक्षित देश के तौर पर चिह्नित किया और वहां रहने वाले या वहां की यात्रा की योजना बना रहे भारतवासियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी। एक दिन पहले कनाडा ने भी भारत जाने वाले अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने को कहा था। कनाडा के खराब हालात को देखते हुए भारतीयों छात्रों को खास तौर पर अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कनाडा से संबंध रखने वाले आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े 43 व्यक्तियों का विवरण जारी किया। एनआईए ने गोल्डी बरार, राजेश कुमार, प्रिंस, अनिल वी और मोहम्मद शाहबाज की तस्वीरें उनके नाम के साथ जारी की हैं और इनके जरिए बताया गया है कि इनमें से कई गैंगस्टर कनाडा में रह रहें हैं।
भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा की निलंबित
गुरुवार को दो बड़ी घटनाएं घटीं। सबसे पहले कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वह खालिस्तानी समर्थक अर्शदीप सिंह का करीबी था। लारेंस बिश्नोई ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद भारत ने कनाडा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दिया है।
दो देशों के बीच संबंध बिगड़ने से सिख समुदाय चिंतित
कोलकाता में रहने वाले मुखविंदर सिंह ने कहा कि उनके काफी रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं। भारत और कनाडा के बीच जिस प्रकार संबंध बिगड़े हैं, उससे मुखविंदर अपने परिजनों को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने सन्मार्ग को बताया कि रोजाना ही अपने रिश्तेदारों से उनकी बात हो रही है। हालांकि इस प्रकार दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ना बिल्कुल ठीक नहीं है। कुछ लोगों के लिये पूरा समुदाय बदनाम हो रहा है। कनाडा में​ सिख समुदाय के लोग काफी आतंक में हैं। मुखविंदर ने बताया कि जसबीर सिंह कई वर्षों से कनाडा में हैं, उनसे हाल में बात हुई और वह हालातों से काफी डरे हुए हैं। इसी तरह गुरिंदर पाल सिंह 25 वर्षों से कनाडा में रह रहे हैं। काफी स्टूडेंट्स भी उनकी जान-पहचान में हैं जो वहां पढ़ने गये हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द हालात ठीक होंगे।

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर