हावड़ा के कई इलाकों में जमा पानी, स्थिति देखने के लिए कमिश्नर निकले रोड पर | Sanmarg

हावड़ा के कई इलाकों में जमा पानी, स्थिति देखने के लिए कमिश्नर निकले रोड पर

तैयार किया जायेगा क्रॉस विंग
हावड़ा : लगातार हो रही बारिश के बाद अक्सर हावड़ा के कई इलाकों में जलजमाव हो जाता है। यहां तक कि सड़कें खतरनाक हो जाती हैं, क्योंकि रोड पर गड्ढे बन जाते हैं और उसमें पानी जमने से दुर्घटनाओं का भी डर रहता है। हावड़ा की स्थिति देखने के लिए हावड़ा के ​कमिश्नर धवल जैन एवं चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती निरीक्षण पर निकले।
जलजमाव की स्थिति हावड़ा में कैसी है? इसे जानने के लिए डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने बेलगछिया, के रोड, पंचाननतल्ला, टिकियापाड़ा समेत कई इलाकों का दौरा किया। वे उन इलाकों में भी पहुंचे जहां अक्सर जलजमाव होता है। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जलजमाव की स्थिति वैसी नहीं है, क्योंकि पिछले साल भारी बारिश के दौरान जहां जलजमाव हो गया था वहां की स्थिति ठीक है। बेलगछिया पेट्रोल पंप इलाके में पिछले साल जलजमाव की स्थिति थी, इस बार ऐसा नहीं मिला। हालांकि बेलगछिया रोड इलाके में कई जगहों पर काफी पानी जमा था। उसके लिए डॉ. सुजय ने कहा कि उक्त इलाकों में जल्द क्रॉस विंग तैयार होंगे। इससे एक इलाके का जलजमाव अन्य इलाकों में नहीं पहुंचेगा। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि अगले साल बेलगछिया रोड इलाके में जलजमाव की स्थिति नहीं होगी। हालाँकि हमने पंचाननतल्ला के अंदर की स्थिति नहीं देखी, हमने पंचाननतल्ला के मुहाने का दौरा किया और वहाँ जलजमाव नहीं है। इसके अलावा टिकियापाड़ा बाइपास में भी जलजमाव की स्थिति नहीं है। हम जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

Visited 117 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर