Bengal News : पत्नी जीती पंचायत चुनाव तो सिविक वॉलेंटियर को नौकरी से निकाल दिया ! | Sanmarg

Bengal News : पत्नी जीती पंचायत चुनाव तो सिविक वॉलेंटियर को नौकरी से निकाल दिया !

ड्यूटी में लापरवाही के कारण उठाया गया यह कदम : एसपी
पीड़ित दंपति ने लगाया राजनीतिक प्रतिहिंसा का आरोप
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : शांतिपुर थाने के सिविक वॉलंटियर का​र्तिक हाल्दार व उसकी पत्नी ने राजनीतिक कारणों से उसे नौकरी से हटा देने का आरोप लगाया है। कार्तिक की पत्नी सुपर्णा बर्मन ने इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा के टिकट पर पंचायत समिति की सीट पर चुनाव लड़ा था और वह जीत भी गयी हैं। शांतिपुर पंचायत समिति में कुल 29 सीटों में 13 में तृणमूल और 16 में भाजपा को जीत मिली है। कुछ दिनों पहले ही पंचायत समिति का बोर्ड गठन भी भाजपा ने कर लिया है। मगर इस बीच ही सुपर्णा के पति को नौकरी से हटा दिया गया। अचानक ही बिना कारण के नौकरी से हटाने को लेकर कार्तिक ने रोष जाहिर किया है। उसका आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने उसे और उसकी पत्नी को तृणमूल में शामिल होने के लिए दबाव दिया था ऐसा नहीं करने के कारण ही उसे यह परिणाम भोगना पड़ा है। सुपर्णा बर्मन ने कहा कि भाजपा से जीत के बाद भी उसे धमकाया जा रहा है।

मारने की धमकी दी गयी

उसे मार डालने की धमकी दी गयी। इन सबके बाद भी जब वह नहीं मानी तो ऐसा किया गया। पीड़ित ने रानाघाट जिला पुलिस एसपी के. कन्नान के पास लिखित शिकायत भी दर्ज करवायी है। दूसरी ओर पुलिस से जारी चिट्ठी में उल्लेख किया गया है कि दायित्व में लापरवाही करने के कारण सिविक वॉलंटियर कार्तिक हालदार को डिमोबिलाइज किया गया है। इसको लेकर इलाके में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले को लेकर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने आरोप लगाया कि ओसी शांतिपुर ने ऐसा जानबूझकर किया है अतः इसकी जांच होनी चाहिए। शांतिपुर के तृणमूल विधायक ब्रजकिशोर गोस्वामी ने कहा​ कि सिविक वॉलंटियर ने एक महीने से ड्यूटी नहीं की थी, ना ही इसको लेकर किसी तरह की लिखित जानकारी ही अपने अ​धिकारियों को दी थी। फलस्वरूप ड्यूटी में लापरवाही के कारण ऐसा कानून सम्मत है। एसपी के. कन्नान का कहना है कि प्रशासनिक नियमानुसार ही ऐसा कदम उठाया गया है।

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर