G-20: लग्जरी होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन, कमरे की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग | Sanmarg

G-20: लग्जरी होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन, कमरे की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक भारत आ रहे हैं। पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। जो बाइडेन दिल्ली के सबसे आलीशान होटलों में से एक आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे। होटल में किस तरह की होगी सुविधा आपको बताते हैं।

जानकारी के मुताबिक होटल के महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशल सुइट चाणक्य में राष्ट्रपति बाइडेन रुकेंगे। उनके साथ आने वाले अधिकारियों के लिए भी कमरे बुक कराए गए हैं। अमेरिकी डेलिगेशन के लिए आईटीसी मौर्या में 400 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। जिस सुइट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे। वह बेहद कई मायनों में खास है। होटल की 14वीं मंजिल प्रेसिडेंशियल सुइट मौजूद है। इसका नाम चाणक्य सुइट है। इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। यह 4600 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। सुइट में जाने के लिए स्पेशल लिफ्ट से प्रेसिडेंट बाइडेन को 14वें फ्लोर पर सुरक्षित ले जाया जाएगा।

सुइट के नाम के पीछे की वजह

महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्‍त्री चाणक्य के नाम पर बना यह सुइट सजावट और डिजाइन बेहद अद्भुत है। अर्थशास्त्र के चित्र, थीम से जुड़े चांदी के गुलाब जल के स्प्रिंकलर, 600 थ्रेड काउंट लिनेन, नुलवाल्ड से स्टीम और सौना रूम भी इसमें शामिल रहते हैं। इसकी खूबियां विदेशी मेहमानों और खासकर राष्‍ट्राध्‍यक्षों को अपनी ओर खींचती हैं। इसमें अजीज और तैयब मेहता जैसे फेमस कलाकारों की दुर्लभ कलाकृतियां भी शामिल हैं।

अनोखी झलक से सजी सुइट
भारतीय कलाओं से सजी सुइट में स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम, लिविंग रूम, मिनी स्पा और जिम की सुविधा मौजूद है। इसकी एंट्री गेट सबसे खास है। यह एक शाही गलियारे का आभास देता है। इस गलियारे के अंत में चाणक्य की एक शानदार मूर्ति रखी गई है। सुइट में मास्टर बेडरूम के साथ वॉक-इन अलमारी, निजी स्टीम रूम, गेस्ट रूम जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। सुइट में सोने-चांदी से बने फूलदान के साथ काफी सुंदर पेंटिंग लगी हुई हैं। इसे खास तरीके से सजाया गया है।

इतना है एक दिन का किराया
आईटीसी मौर्या के चाणक्य सुइट का किराया बेहद प्रीमियम है। जानकारी के अनुसार यहां पर एक दिन का किराया करीब 10 लाख रुपए है। यानी अगर यहां एक रात रुका जाए तो इसके लिए करीब लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर