दुर्गापूजा के पहले महानगर की 44 सड़कों का होगा कायाकल्प
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर की जर्जर व खराब सड़कों के कारण वाहन चालकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल दुर्गापूजा के पहले कोलकाता नगर निगम द्वारा शहर की 80 किलोमीटर सड़क की मरम्मत की गई थी। हालांकि, इस दौरान केवल मुख्य मार्गों की मरम्मत होने के कारण कोलकाता के कई छोटे रास्ते अब भी बदहाली की मार झेल रहे हैं। पिछले वर्ष भी इनमें से कुछ सड़कों पर निगम के रोड विभाग द्वारा पैच वर्क किए गए थे, लेकिन रोजाना सैकड़ों वाहनों का भार झेलने वाली यह सड़कें दोबारा गड्ढों से भर गई हैं। इसे लेकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से केएमसी को 44 सड़कों की एक सूची प्रदान की गई है जिनकी स्थिति काफी खराब है। शुक्रवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई सूची को रोड विभाग के मेयर परिषद सदस्य को सौंप दिया गया है। विभाग के अधिकारी जल्द ही सूची में दर्ज सड़कों का निरिक्षण करने जायेंगे। उत्तर और दक्षिण कोलकाता को मिलाकर केएमसी ने कुल 44 सड़कों को दुर्गापूजा के पहले गड्ढामुक्त बनाने का निर्णय लिया है।
Durga Puja 2023 को लेकर आई बड़ी खबर
Visited 1,934 times, 1 visit(s) today