इंदौर की मुस्लिम बस्ती में लगा पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रही है। पोस्टर में कुछ ऐसे शब्द लिखे हैं जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति और नाराजगी जताई।
इंदौर के सदर बाजार जूना रिसाला के पीछे चौराहे पर पोस्टर लगे हैं। मुस्लिम बस्तियों में लगे दो पोस्टर्स लोगों का ध्यान खींच रही है। पोस्टरों पर मुस्लिम लड़कियों को जागरुक रहने की अपील की गई है। वहीं, VHP (विश्व हिंदू परिषद) के अनुसार लव जिहाद छुपाने के लिए ऐसे पोस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जरिए हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।
क्या लिखा है पोस्टर्स में ?
रास्तों से गुजरने वाले लोगों का ध्यान खींच रहे पोस्टर में लिखा है कि ‘ठहरो, रुको, सुन लो मेरी शहजादी, हमारी शहजादियों के कदम बहकाए जा रहे हैं… उनके जहानों को फेरा जा रहा है। उनके दिलो-दिमाग को बरगलाया जा रहा है और नतीजा – दुनिया खराब, आखिरत खराब, इज्जत खराब, ईमान खराब – इस खराबी को रोकें, बच्चों पर नजर रखें। उन्हें समझाएं’। इसके अलावा दूसरी ओर बैनर भी लगाया गया है। बैनर पर मां और बाप छोटी सी बच्ची को लिए खड़े हैं और उसमें लिखा है कि ‘मां-बाप-भाई खुद जिम्मेदार हैं। कभी ध्यान दिया ही नहीं, क्या करती है बहन, बेटी मोबाइल में’।
सड़क-चौराहों पर पोस्टर को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख राजेश बिजवे पहुंचे। उन्होंंने कहा कि लव जेहाद के मामले में रोजाना मुस्लिम युवक पकड़ा रहे हैं। इसी वजह से हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए ऐसे पोस्टर लगाए जा रहे हैं। जिस समाज में छोटे बच्चों के साथ जानवर भी सुरक्षित नहीं है वहां इस तरह के पोस्टर लगाए रहे हैं।