सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी की टीम ने एसएससी घोटाले में तृणमूल नेत्री और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री सायोनी घोष को फिर तलब किया है। एसएससी मामले में धन के लेन-देन की जांच कर रही ईडी की टीम ने तृणमूल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनी घोष से शुक्रवार को करीब साढ़े 11 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद 5 जुलाई को फिर से उन्हें तलब किया गया है। सायोनी ने पूछताछ के बाद शुक्रवार की रात मीडिया कर्मियों से कहा कि मैं आपको यह नहीं बताऊंगी कि ईडी अधिकारियों ने क्या सवाल पूछे हैं, लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि मैंने उनके साथ 100 प्रतिशत सहयोग किया और अगर वे मुझे दोबारा बुलाएंगे तो मैं फिर से सहयोग करूंगी। सायोनी घोष को ईडी अधिकारी ने लिखित में जवाब देने के लिए प्रश्नावली भी दी थी। ईडी अधिकारी उनकी आय और कमाई के स्रोतों के बारे में सत्यापन करना चाहते थे। ईडी के सूत्रों ने कहा कि घोष से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ उनके संबंध के बारे में पूछताछ की गई और फ्लैट खरीदने के दौरान उनके संपत्ति सौदे, आयकर रिटर्न, बैंक खाते के विवरण और निवेश के विवरण के बारे में भी पूछताछ की गई। सूत्रों की माने तो ईडी की टीम को ईडी ने बताया कि वह कुंतल को जानती हैं लेकिन उससे कोई आर्थिक लेनदेन नहीं था। कुंतल ने अपने आप को सोशल वर्कर बताया था। उन्होंने ईडी को बताया है कि उनका फ्लैट लोन पर लिया गया है। इसके लिए कुंतल से कोई भी आर्थिक मदद नहीं ली गयी थी।
ईडी ने सायोनी को 5 जुलाई को फिर बुलाया
Visited 69 times, 1 visit(s) today