मुंबई : फिल्म और ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री गौहर खान ने पिछले महीने ही बतौर मां अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। अब एक्ट्रेस ने अपने लाडले के नाम का खुलासा कर उसकी पहली झलक दिखाई है। गौहर खान यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन जब से मां बनी हैं, बेटे के साथ एक भी तस्वीर नहीं शेयर की थी। उनके चाहने वाले उनके लाडले को देखने के लिए तरस रहे थे। खैर, अब गौहर ने अपने फैंस की मुराद पूरी कर दी है और बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर की है।
गौहर खान ने बेटे की पहली तस्वीर की शेयर
गौहर खान ने 10 जून 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों फैमिली फोटोज में गौहर अपने लाडले बेटे को प्यार से निहारती हुई दिखाई दे रही हैं। न्यू बॉर्न बेबी को जैद और गौहर ने पकड़ रखा है और न्यू मॉम-डैड अपने लाडले को एक टक देख रहे हैं। उनके चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी साफ दिखाई दे रही है। वहीं, गौहर खान के बेटे व्हाइट और रेड सुपरमैन प्रिंटेड ड्रेस में क्यूट लग रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके बेबी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।
View this post on Instagram
गौहर खान के बेटे का क्या नाम है?
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने अपने बेटे का नाम रिवील किया है। गौहर ने कैप्शन में लिखा-
“हमारा जेहान (Zehaan)। माशाल्लाह, उसके एक महीने पूरे होने पर हम अपने नन्हे बेबी के नाम का खुलासा कर रहे हैं। आपके प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद। उसके लिए आपका निरंतर आशीर्वाद मांग रहे हैं और हमारी छोटी सी जान की प्राइवेसी का अनुरोध कर रहे हैं। वह अपना प्यार भेजता है।”