कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने पहुंची हैं। अब तक इस हादसे में लगभग 261 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही, मैंने जो देखा, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है।” इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं, जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण नहीं था। अगर डिवाइस ट्रेन में होता, तो ऐसा नहीं होता। मृतकों को वापस नहीं लाया जा सकता है, लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है।”
Visited 176 times, 1 visit(s) today