नदिया : चापड़ा थाना अंतर्गत महिषनगर पूर्वपाड़ा इलाके में बुधवार की रात सईफुल शेख के मकान में भयावह विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना भयावह था कि पूरा इलाका दहल उठा। मकान के एक हिस्से की छत और दीवार ढह गयी। सईफुल शेख इलाके में सक्रिय तृणमूल कर्मी के रूप में जाना जाता है। इलाके के लोगों का कहना है कि इतना भयावह विस्फाेट हुआ कि कुछ देर के लिए वे डर से घरों से ही नहीं निकले। विस्फोट के बाद घर की जो अवस्था दिखी उससे यह साफ था कि यहां भारी संख्या में बम रखे गये थे। खबर पाकर चोपड़ा थाने की पुलिस इलाके में पहुंची। पुलिस ने वहां से कुछ बम भी बरामद किये। हालांकि वहां और भी विस्फोटकों के होने की आशंका पर गुरुवार को सीआईडी के बम स्क्वॉड की टीम पहुंची। टीम ने वहां सर्च अभियान चलाया, मगर पुलिस का कहना है कि वहां से और कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद से सईफुल भी इलाके से फरार बताया जा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के पहले देखा ही जाता है कि राजनीतिक कर्मी बमों को इकट्ठा करवाने का काम करवाने लगते हैं। उनका कहना है कि इस समय पुलिस को अति सक्रिय होने की जरूरत होती है मगर चापड़ा पुलिस की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखायी जा रही। उन्होंने कहा कि इतना भयावह विस्फोट हुआ था कि इसमें कइयों की जान जा सकती थी। सईफुल स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ लोगाें से पूछताछ की गयी है।
चापड़ा में तृणमूल कर्मी के मकान में भयावह विस्फोट, छत व दीवार ढह गयी
Visited 189 times, 1 visit(s) today