हुगली में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बम विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी घायल | Sanmarg

हुगली में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बम विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी घायल

Encounter between police-miscreants Hooghly

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : हुगली जिले के मगरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर बम फेंका और फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस की तत्परता और बहादुरी ने उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता दिलाई। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम कृष्णपद दास (39) और आलोक विश्वास उर्फ बापी (31) हैं, जो नदिया जिले के निवासी हैं। दोनों पर डकैती और पुलिस पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में आकाश दास, अतनु सेन, अमर विश्वास, उत्तम मालों और प्रसेनजीत विश्वास शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे पूर्व बर्दवान के कालना से दो बाइक पर सवार चार बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे। मगरा पुलिस ने पालपाड़ा के पास नाका चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को देखा। बिना नंबर प्लेट वाली इन बाइकों पर सवार बदमाश कल्याणी ब्रिज की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने बाइक की गति बढ़ा दी और पुलिस पर बम फेंक दिया। बदमाशों की ये फिल्मी चालें यहीं नहीं रुकीं। पुलिस ने तुरंत उन्हें घेरने का प्रयास किया और पीछा किया। बाद में बीटीपीएस टाउनशिप गेट के पास एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की वैन पर बम से भरा बैग फेंक दिया, जिससे वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, इस बीच पुलिस ने साहसिक कदम उठाते हुए बदमाशों का पीछा जारी रखा और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

पुलिस की बहादुरी के कारण हुई गिरफ्तारी
पुलिस की बहादुरी के कारण बम के हमले के बाद भी सब-इंस्पेक्टर आकाश दास ने वाहन से उतरकर एक बदमाश को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान वह पुल के नीचे गिर गए, लेकिन फिर भी बदमाश को पकड़ने में सफल रहे। इस बहादुरी ने पूरी घटना को एक फिल्मी मोड़ दे दिया। मौके पर एडिशनल एसपी कल्याण सरकार, डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआई सौमेन विश्वास, थाना प्रभारी दीपांकर सरकार, बालागढ़ थाना प्रभारी सोमदेव पात्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

 

सामान बरामद, आगे की कार्रवाई शुरू
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से दो बाइक, एक बंदूक, तीन राउंड कारतूस और कुछ आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया और उनके खिलाफ डकैती और पुलिस पर हमले के आरोप में मामला दर्ज किया। हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने बहादुरी से काम किया और इसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बदमाश कालना से आ रहे थे और पुलिस की सतर्कता के कारण वे अंततः गिरफ्त में आ गए। फिलहाल पुलिस बाकी दो फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

Visited 198 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर