बांग्लादेशी आतंकी संगठन ‘हिज्ब उत तहरीर’ ने बंगाल में तैयार किया स्लीपर सेल! | Sanmarg

  बांग्लादेशी आतंकी संगठन ‘हिज्ब उत तहरीर’ ने बंगाल में तैयार किया स्लीपर सेल!

कुछ महीने पहले भारत आए थे आतंकी संगठन के दो सदस्य

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आतंकी संगठन ‘हिज्ब उत तहरीर’ उर्फ ‘हुट’  बंगाल में अपने संगठन को तैयार करने में जुटा है।  पिछले मई महीने में आतंकी संगठन ‘हिज्ब उत तहरीर’ के दो सदस्य बांग्लादेश से बंगाल में आए और युवाओं का ब्रेनवॉश करने के साथ ही अपने संगठन का नेटवर्क बनाने की कोशिश की। इसके अलावा उन्होंने कथित तौर पर बांग्लादेश की सीमा से लगे कुछ इलाकों में स्लीपर सेल बनाने की भी कोशिश की। खुफिया अधिकारियों के अनुसार दोनों आतंकवादी छात्र होने का दिखावा करने वाले पासपोर्ट के साथ राज्य में दाखिल हुए थे। आरोप है कि उन्होंने कुछ ही दिनों में कई जिलों में सफलता हासिल करने की कोशिश की। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भोपाल समेत देश के कई स्थानों से ‘हुट’ या ‘हिज्ब उत तहरीर’ के आतंकी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनका फोकस इंजीनियरिंग के छात्र और पढ़े-लिखे युवा थे। वे उनका ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहे थे। तब वे इस राज्य में नेटवर्क नहीं बना सके। इसलिए पिछले मई में बांग्लादेश से ‘हुट’ के दो सदस्यों को बांग्लादेश के उनके ‘अमीर’ ने पासपोर्ट के साथ इस राज्य में भेजा था।

मई महीने में दोनों आतंकी आये थे मालदह

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आतंकियों के नाम अमीर सब्बीर और रिदवान मारूफ हैं। दोनों बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले हैं। 23 मई को आमिर और रिदवान ने मालदा में मोहदीपुर सीमा पार की। यहां आने से पहले वे सोशल मीडिया पर मालदा के वैष्णवनगर के एक युवक के संपर्क में आये। टूरिस्ट वीजा लेकर आए दोनों युवक वैष्णवनगर स्थित युवक के घर गए। खुद को छात्र बताने वाले दो युवक मालदा के कुछ इलाकों में गए। वे कई स्थानों पर गये और बैठकें कीं। इसके बाद वे दोनों मुर्शिदाबाद के धुलियान पहुंचे। वहां दोनों ने गांव के युवाओं के साथ बैठक की। युवक के चाचा का घर धुलियान के वैष्णवनगर में है। वहां उसके दोस्त भी हैं। वह अपने दोस्तों को आमिर और रिदवान से मिलवाता है। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने युवक की पहचान की। उन्हें पता चला कि दोनों धार्मिक मामलों पर चर्चा करने लगे लेकिन धीरे-धीरे दोनों आतंकियों ने उन युवाओं के सामने वृहद बांग्लादेश का मुद्दा भी उठाया। इनमें आमिर ‘हुट’ के नेता और आयोजक हैं। इस देश के ‘हुट’ के कुछ आतंकी नेता उसके संपर्क में पाए गए हैं। एक अन्य आतंकी सदस्य रिदवान, राजशाही विश्वविद्यालय का छात्र और ‘हुट’ का सक्रिय कर्मी है। खुफिया अधिकारियों के मुताबिक वैष्णवनगर के युवक का परिवार भी सीधे तौर पर ‘सिमी’ से जुड़ा था। उनके मुताबिक कुछ अन्य आतंकी सदस्य भी इस राज्य में आये हैं। जासूसों ने बताया कि उनकी तलाश जारी है।

Visited 89 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर