स्वर्ण व्यवसायी का 48 लाख का सोना लेकर फरार हुआ कारीगर, पुष्पा 2 देखने पहुंचा तो हुआ गिरफ्तार | Sanmarg

स्वर्ण व्यवसायी का 48 लाख का सोना लेकर फरार हुआ कारीगर, पुष्पा 2 देखने पहुंचा तो हुआ गिरफ्तार

मोचीपाड़ा थाना इलाके की घटना

अभियुक्त कारीगर गिरफ्तार, 441 ग्राम सोना बरामद

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पुष्पा फिल्म देखने के बाद उसने अमीर बनने का इरादा बनाया था। संयोग से  पुष्पा 2 फिल्म आने से कुछ दिनों पहले वह 48 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। ऐसे में चोरी के सोने को बेचकर वह जब सिनेमा हॉल में पुष्पा 2 देखने पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायी ने मोचीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी। घटना की जांच के दौरान कोलकाता पुलिस के एंटी बर्गलरी सेक्शन ने अभियुक्त दिलीप मोदक को गिरफ्तार किया। वह नदिया के कृष्णनगर का रहने वाला है। उसके पास से 441 ग्राम सोना और 45 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

क्या है पूरा मामला

ज्वाइंट सीपी क्राइम रूपेश कुमार ने बताया कि गत अक्टूबर महीने में बिपुल कर्माकर नाम के एक सोना व्यापारी ने नदिया के रहने वाले दिलीप को आभूषण बनाने के लिए सोना दिया था। लेकिन तय समय के बाद भी उसने सोना नहीं लौटाया। आरोप है कि उनसे संपर्क नहीं हो सका। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नदिया के कृष्णानगर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। विभिन्न स्रोतों और मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कृष्णानगर बस स्टैंड के पास संगीता सिनेमा हॉल में जाएगा। तदनुसार, जांचकर्ताओं ने कृष्णानगर पुलिस से संपर्क किया। वे वहीं इंतजार करते रहे। घटनास्थल पर पहुंचते ही दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पकड़ में आते ही अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दिलीप के पास से चोरी का सोना और नकदी बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक कानूनी प्रक्रिया के तहत सोना मालिक को सौंप दिया जाएगा। घटना जांच के अधीन है।

Visited 62 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर